सबसे सस्ता डॉग ब्रीड | इंडिया का सबसे सस्ता डॉग | sabse sasta dog in india| सबसे सस्ता डॉग
डॉग दुनिया के सबसे प्यारे और वफादार पालतू जानवर होते है जिन्हे हर कोई व्यक्ती पालना पसंद करता हैं हर व्यक्ति अपनी पसंद ओर अवश्यकता के अनुसार डॉग पालता है।
दुनियां भर मै अनेकों प्रकार के कुत्तों की नस्ल मोजूद है जिनकी खासियत,स्वभाव और कीमत अलग अलग है।
सभी डॉग ब्रीड की लोकप्रियता,उपलब्धता और गुणवत्ता के अनुसार उनकी कीमत भी भिन्न होती है।
तथा इस लेख मैं हम कुछ ऐसे सबसे सस्ते डॉग ब्रीड के बारे मैं जानेंगे जिनकी कीमत बाकी अन्य नस्लों की तुलना मैं कम होती हैं तथा इसे हम काम कीमत पर किसी भी शहर मैं खरीद सकते हैं।
भारत मैं कई लोग डॉग तो पालना चाहते है लेकिन वह इस पर ज्यादा पैसे नही खर्च करना चाहते है तो ऐसे लोगो के लिए यह सस्ते डॉग्स ब्रीड बिलकुल उपयुक्त होती हैं।
इस लेख मैं हमने ऐसे डॉग्स ब्रीड को शामिल किया है जिनकी शुरुवाती कीमत दस हजार रूपए से कम हैं
तो आइए जानते है की इंडिया मैं सबसे सस्ते डॉग ब्रीड कौन कौन सी है।
सबसे सस्ती डॉग ब्रीड।cheapest dog in india hindi
1. पोमेरियन
पोमेरियन एक बेहद पॉपुलर और चर्चित डॉग ब्रीड है जो की काफी खूबसूरत होते है यह अपने आकार के कारण छोटे घर अथवा अपार्टमेंट, फ्लैट्स मै पालने के लिए बिल्कुल उपयुक्त होते है तथा यह एक फैमिली डॉग ब्रीड है।
भारत मैं एक छोटे पॉम डॉग की कीमत 4,000/– RS से लेकर 10,000/–RS तक हो सकती हैं।
2.लेब्राडोर
लेब्राडोर इसे आप इंडिया का सबसे सस्ता डॉग कह सकते हैं। भारत मैं यह एक बहुत लोकप्रिय और जानी मानी नस्ल है जिसे भारत मैं हर एक डॉग लवर जानता है लेब्राडोर भारत मैं सबसे अधिक पाले जाने नस्ल है।
लेब्राडोर बेहद बुद्धिमान और समझदार डॉग होते है जो की एक फैमिली डॉग के रूप मै बहुत अच्छे विकल्प साबित हो सकते है।
लेब्राडोर की कीमत इंडिया मैं 5,000/–RS से लेकर 15,000/–RS तक होना स्वाभाविक हैं।
3.जर्मन शेफर्ड
जर्मन शेफर्ड डॉग यह भारत की दूसरी सबसे पॉपुलर डॉग ब्रीड है यह एक गार्ड डॉग की श्रेणी मैं आने वाली डॉग ब्रीड हैं जिसे हम से अधिकतर भारतीय लोग पालना पसंद करते हैं।
जर्मन शेफर्ड एक गार्ड डॉग के पाले जाने वाली एक बेहतरीन नस्ल है जिसे आर्मी और पुलिस जेसे सरकारी विभागों मैं भी पाला जाता हैं।
एक स्वस्थ्य जर्मन शेफर्ड डॉग की कीमत भारत मैं 5,000–20,000/–Rs तक हो सकती हैं।
4. पग
पग डॉग भी एक काफ़ी पॉपुलर डॉग ब्रीड है जिसे इंडिया मैं वोडाफोन डॉग के नाम से भी जाना जाता हैं यह आकार मैं छोटे होते है जिन्हे आप आसानी के साथ छोटे स्थान व घर मैं पाल सकते है।
तथा एक पग डॉग का शारीरिक खर्च भी किसी बड़े नस्ल की तुलना मैं बहुत कम होता हैं।
बात करे पग नस्ल की कीमत की तो भारत मैं पग नस्ल खरीदने के लिए आपको 4,500–15,000/–तक खर्च लग सकता हैं।
5.इंडियन स्पिट
इंडियन स्पिटज डॉग एक भारतीय मूल की नस्ल है को की दिखने मैं कुछ कुछ पोमेरियन डॉग की तरह ही दिखते है लेकिन यह आकार मैं पोमेरियन से बड़े होते हैं यह एक फैमिली डॉग ब्रीड होती हैं तथा यह भारत के बदलते मौसम और वातावरण मैं रहने के लिए बिल्कुल अनुकूल होते हैं।
क्योंकि यह एक भारतीय मूल की नस्ल है यह इंडिया मैं काफी कम कीमतों पर आपको मिल जायेगा एक इंडियन स्पिट डॉग की कीमत भारत मैं 3,000–8,000/–तक देखने को मिल सकती हैं।
6.रॉटविलर
रॉटविलर डॉग भारत एक गार्ड डॉग के रूप मै जानी जाने वाली लोकप्रिय नस्ल है यह भारत मैं इसे मुख्य रूप से घर और संपत्ति की सुरक्षा को ध्यान मैं रखकर पालना पसंद करते हैं यह स्वाभाव से बेहद अक्रामक और गुस्सैल होते है।
भारत मैं रॉटविलर की अधिक लोकप्रियता ओर उपलब्धता के कारण इसे आसानी से कम कीमतों पर प्राप्त किया जा सकता हैं। रॉटविलर डॉग की भारत मैं क़ीमत 4,000–14,000/–RS तक हो सकती हैं।
7. डॉबरमैन
डॉबरमैन डॉग ब्रीड एक शक्तिशाली नस्ल ही जो की दिखने पतले दुबले लेकिन और लंबे होते ही लेकिन उतने ही ताकतवर भी होते है अधिकांश लोग इसे एक गार्ड डॉग के रूप मै पालना पसंद करते हैं।
एक स्वस्थ्य और शुद्ध डॉबरमैन डॉग को कीमत भारत मैं 5,000/–17,000/–RS तक हो सकती हैं।
8. बीगल
बीगल एक छोटी डॉग ब्रीड हैं जिसे भारत मैं डॉग प्रेमी बहुत शौक से पालना पसंद करते है क्योंकि यह होते ही इतने प्यारे और चंचल की किसी को भी यह अपनी ओर आकर्षित कर ले।
भारत मैं एक स्वस्थ्य और उच्च गुणवत्ता वाले बीगल डॉग की कीमत 3,000/– 10,000 तक हो सकती हैं। कीमत के अलावा भी एक बीगल डॉग के अन्य खर्चे ज्यादा अधिक नहीं होते है।
9.बॉक्सर
बॉक्सर डॉग ब्रीड इंग्लैंड मूल की नस्ल है जिसे इंडिया मैं डॉग प्रेमियों द्वारा बहुत अधिक पसंद किया जाता यह दिखने मैं तो एक गार्ड डॉग के समान दिखते है लेकिन यह एक बहुत अच्छे फैमिली डॉग होते हैं।
बॉक्सर डॉग की कीमत भारत मैं 5,000–20,000/–Rs तक होना स्वाभाविक है।
10. गोल्डन रिट्रीवर
गोल्डन रिट्रीवर डॉग एक बेहतरीन डॉग ब्रीड है जो की दिखने मैं काफी सुंदर और आकर्षक होते हैं यह अपने मालिक और परिवार के प्रति काफी वफादार होते हैं यह एक पारिवारिक डॉग के रूप मै एक बहुत अच्छा विकल्प है।
इंडिया मैं एक स्वस्थ्य गोल्डन रिट्रीवर डॉग की कीमत 6,000–18,000/–RS तक हो सकती हैं।
11. डच हाउंड
डच हाउंड एक स्माल साइज डॉग ब्रीड है जो की टॉय डॉग श्रेणी मैं आते है इनके पैर छोटे होते है एवम इसकी शरीर की लंबाई थोड़ी अधिक होती है यह बड़े ओर विकसित शहर जहां लोग छोटे अपार्टमेंट और प्लेट्स मैं रहते है उनके लिए बहुत उपयुक्त होते हैं।
डच हाउंड डॉग की कीमत भारत मैं 7,000–15,000/–RS तक हो सकती हैं।
12.गद्दी कुत्ता
गद्दी कुत्ता भारतीय मूल की नस्ल है जो की हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्य मैं देखने को मिलती है एक बहुत अच्छी डॉग ब्रीड है पहाड़ी क्षेत्रों मैं इसका उपयोग जानवरों की रखवाली और चराने के लिए किया जाता हैं।
गद्दी डॉग ब्रीड को कई ब्रीडर इसकी ब्रीडिंग कर बेचते भी है क्योंकि यह दिखने मैं काफी आकर्षक और सेहतमंद होते है इसके लंबे और घने होते है।
गद्दी कुत्ते की कीमत इंडिया मैं 3,000–10,000/– RS तक हो सकती है या फिर आप इसे अपने किसी परिचित से बिना किसी शुल्क के भी प्राप्त कर सकते हैं।
13.इंडियन परिहा डॉग
इन्डियन परीहा डॉग जिन्हे देसी डॉग भी कहा जाता है यह भी एक बहुत अच्छे डॉग होते है जिसे आप बिना किसी कीमत दिए इसे पाल सकते यह आपके आस पास आसानी से देखने को मिल जायेंगे।
इन्डियन परिहा डॉग के अन्य किसी भी विदेशी नस्ल की अपेक्षा बहुत कम होता हैं।
FAQ
Q: सबसे सस्ता डॉग मार्केट कहां हैं?
Ans: सबसे ज्यादा डॉग की डिमांड बड़े शहरों मैं होती है तथा दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ जैसे से सबसे ज्यादा डॉग मार्केट एवं ठंड के दिनों मै यह बहुत कम कीमतों पर डॉग मिल सकते हैं।
Q:इंडिया का सबसे सस्ता डॉग कौन सा हैं?
Ans: इंडिया मैं लेब्राडोर नस्ल काफी लोकप्रिय जिसके कारण यह बहुत आसानी के साथ कम कीमत पर मिल जाता है तथा इसे हम इंडिया का सबसे सस्ता डॉग मान सकते हैं।
Q:डॉग कितने रुपए का मिलता है?
Ans: इंडिया मैं डॉग कीमत 3,000/–Rs शुरू हो जाती हैं तथा आप पांच से दस हजार रुपए मैं अपने लिए एक अच्छा डॉग ले सकते हैं।
Q : सबसे कम कीमत का कुत्ता कौन सा है?
Ans: लेब्राडोर ,इंडियन स्पिट्ज ,जर्मन ,शेफर्ड रॉटविलर जैसे डॉग्स ब्रीड भारत मैं सबसे कम कीमत वाले डॉग हैं।
गोल्डन रिट्रीवर female
बीगल female
जर्मन शेफर्ड female
Kindly guide me which one is best for family..n please disclose there prices.
golden retriever dog Ek bahut achhi family dog breed hai.