सर्दियों में लैब्राडोर को गर्म कैसे रखें : सबसे पहले आपको बधाई हो आपके पास लेब्राडोर जैसी बुद्धिमान और बेहतरीन नस्ल है सर्दी का मौसम बेहद सुहाना और मजेदार होता है लेकिन क्या यह आपके प्यारे लैब्राडोर के लिए भी उतना वैसा है। सर्दी का मौसम लैब्राडोर के लिए मुश्किल और चुनौती भरा हो सकता है।
लेकिन यदि आप सर्दियों अपने प्यारे लैब्राडोर का विशेष ध्यान रखते है तो यकीनन सर्दी का मौसम उनके लिए भी उतना ही रोमांचक और सुहाना हो सकता है तो इस लेख मैं हम आपको बताएंगे की how to keep labrador warm in winter
विषयसूची
सर्दियों में लैब्राडोर को गर्म कैसे रखें? How to keep labrador warm in winter Hindi
1. व्यायाम और खेल खुद कराए।
निसंदेह व्यायाम और खेल कूद लैब्राडोर के स्वास्थ्य के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी है लेकिन यह है सर्दियों में आपके लैब्राडोर को गर्म रखने के लिए और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है नियमित व्यायाम और छोटे समय अंतराल वाले खेलकूद इन्हें गर्म रखने में काफी मदद कर सकते हैं यह बिना थकाने वाले व्यायाम और खेल लैब्राडोर के शरीर मैं गर्मी पैदा करते है जिससे उस समय तक ठंड का प्रभाव लेब्राडोर पर कम होता है।
लेकिन एक्सरसाइज और खेलकूद करने के लिए हमें यह ध्यान में रखना होगा कि अधिक ठंड में इन्हें बाहरी और अधिक दूरी वाले व्यायाम से बचाए तथा इनडोर गेम्स का चयन करे।
यह भी पढ़े
- लैब्राडोर को कैसे अग्रेसिव बनाए 7 आसान तरीकों से।
- ब्लैक लैब्राडोर की क़ीमत। ब्लैक लेब्राडोर पप्पी प्राइस
2. एयर टाइट डॉग हाउस और इनसुलेशन का ध्यान रखना।
सर्दियों के दौरान लैब्राडोर को गर्म रखने के लिए इन्हें हवा बंद स्थान और आइसोलेटेड डॉग हाउस में रखने की आवश्यकता होती है यदि आप अपने लैब्राडोर को घर के भीतर रखते हैं तो उन्हें ऐसे स्थान पर रखें जहां ठंडी हवाओं का आवागमन ना हो तथा स्थान पूरी तरह एयर टाइट और गर्म हो फर्श और बिस्तर के बीच एक मोटा गद्दार और गर्म बिस्तर होना आवश्यक है।
लेकिन यदि आप अपने लैब्राडोर को एक डॉग हाउस में रखते हैं जिसके लिए है सुनिश्चित करना आवश्यक है कि डॉग हाउस पूरी तरह से आइसोलेटेड और हवा बंद हो इसके प्रबंधन के लिए पेशेवर कारीगर के द्वारा डॉग हाउस को ठंड प्रूफ बनाएं।
3. गर्म जैकेट और कपड़ो का प्रयोग।
घने बाल वाले नस्ल ठंड संभालने में अधिक सक्षम होते हैं लेकिन लैब्राडोर एक मध्यम कोट वाली नस्ल है तथा अधिक ठंड से बचाने के लिए इन्हें ठंड वाले जैकेट और कपड़े पहनाए यकीनन इस पोशाक में आपका लैब्राडोर बहुत सुंदर लगेगा।
लैब्राडोर के लिए जैकेट या गर्म कपड़ों का चयन करते समय कपड़ों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें ऐसे कपड़ों का चयन करें जो की गर्म हो और त्वचा के अनुकूल हो अधिक टाइट ना हो और अधिक से अधिक लेब्राडोर के शरीर को ढक सके। तथा इस्पात का भी विशेष ध्यान रखें की पेशाब और पॉटी जैसे नियमित क्रियाकलापों में किसी प्रकार की परेशानी पैदा न करे।
4. पंजों का विशेष ध्यान रखें।
सर्दियों में हमने लैब्राडोर के पूरे शरीर को जैकेट से कवर कर दिया है लेकिन उसके पंजे अभी भी खुले हुए हैं लैब्राडोर को ठंड लगने का एक और मध्यम हो सकता है उसके पंजे जिसका आपको विशेष रूप से ध्यान रखना होगा लैब्राडोर को ठंडे और गीले स्थान पर जाने से बचाए जहां उनके पंजे भीग सकते है या ठंडे पड़ सकते है अधिक ठंड होने पर इन्हें बाहर ले जाने से बचे तथा पंजों को सर्दियों में सुरक्षित रखने के लिए मॉइश्चराइजिंग लोशन या क्रीम का प्रयोग करें।
यह भी पढ़े
- 8 तरीके अपने जर्मन शेफर्ड पिल्ले की देखभाल कैसे करें एक व्यापक मार्गदर्शिका
- जर्मन शेफर्ड को पालने के यह 13 सरल और आसान तरीका।
- संपूर्ण डॉग ट्रेनिंग गाईड हिंदी। डॉग ट्रेनिंग बुक इन हिंदी pdf
5.हीटर या हीटिंग पेड प्रयोग करे।
हो सकता है आपके क्षेत्र मैं शर्दी के दौरान तापमान बहुत ठंडा रहता हो ऐसी स्थिति मैं आप हीटर का उपयोप्ग कर सकते हैं लेकिन यह ध्यान मैं रखना महत्वपूर्ण हैं की वह घर मैं लैब्राडोर के करीब रखने के लिए पूर्ण रूप से सुरक्षित हो यदि ऐसा संभव नहीं होता हैं आप हीटिंग पैड का उपयोग कर सकते हैं जिसे बिस्तर के निचे कम्बल की एक मोटी परत के निचे रख सकते हैं जो अधिक ठण्ड के दौरान लैब्राडोर को गर्मी प्रदान करेगा।
6. भोजन की गुणवत्ता का ध्यान रखे।
लैब्राडोर के लिए एक अच्छा भोजन उनके बेहतर स्वास्थ्य और शरीर को सुनिश्चित करता हैं तथा यह शर्दी के मौसम मैं उनके शरीर को गर्म रखने का कार्य करता है। एक पौष्टिक और उच्च गुणवत्ता वाला यह सुनिश्चित करता है की लैब्राडोर को वह सभी जरूरी पोषक तत्व मिले जो उसे ऊर्जावान और गर्म बनाए रखने मैं मदद करते है।
7. सोने के लिए गरम बिस्तर।
लैब्राडोर अपना आधा समय अपने बिस्तर पर बिताते है तथा एक आरामदायक नीद और और ठंड से बचने के लिए आपको लैब्राडोर के लिए एक गरम और नरम बिस्तर की अवश्यकता होगी जो इसे सर्दी की ठंड मैं अच्छी और गर्माहट भरी नींद दे सके बिस्तर का चयन करते समय ध्यान रखे की बिस्तर नरम और कंबल हल्का और गर्म हो जिससे वह भार महसूस न हो इसके अलावा कंबल शरीर के आकार के अनुसार बड़ा हो जिसमे लैब्राडोर कवर हो सके।
यह भी पढ़े
सर्दियों में रात में लैब्राडोर को गर्म कैसे रखें। How to keep labrador warm in winter at night in Hindi
शर्दी के दिनो मैं रात का तापमान दिन की तुलना मैं कई गुना तक ठंडा हो सकता है तथा इस ठंड से अपने लैब्राडोर को सुरक्षित रखने के लिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा की लैब्राडोर को एक आरामदायक और गर्म नींद मिले अधिक ठंड मैं आपको अतिरिक्त बिस्तर ओर कंबल जोड़ने की अवश्यकता पड़ सकती है। ताकि लैब्राडोर को गर्म रखा जा सके।
सर्दियों मैं रात मैं लैब्राडोर को गर्म रखने के लिए बिस्तर की खिड़की और दरवाजे जैसे स्थानों से दूर रखे जहां अधिक ठंड लगने की संभावना हो एवं सूखे और गर्म स्थान का चयन करे।
सर्दियों के मौसम में रात का तापमान अधिक ठंडा हो जाता है जिससे बचाव के लिए आप रात में रूम हीटर का भी प्रयोग कर सकते हैं यह लेब्रा डोर को रात में गर्म रखने में मदद करेगा लेकिन इसके साथ आपको सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखना होगा हीटर को लैब्राडोर के पंजों की पहुंच से दूर रखें जिससे कि यह इसके समीप न जा सकते और खुद को और घर की नुकसान न पहुंचा सके।
रात मैं Labrador को पिंजरे मैं कैसे गर्म रखे।
यदि आपका लैब्राडोर रात मैं एक पिंजरे में सोता है तो आपको इस पिंजरे को गर्म करने की आवश्यकता है पिंजरे को गर्म रखने के लिए सर्वप्रथम अंदर एक नरम और गद्देदार गर्म बिस्तर लगाए तथा पिंजरे को चारों तरफ से गद्दे या कुशन की मदद से कवर कर दे इसके अलावा पिंजरे के उपर एक अतिरिक्त कंबल का कवर लगाकर ढके। पिंजरे के दरवाजे को खुला रखे जिससे रोशनी अंदर जा सके।
यह भी पढ़े
बाहरी केनेल में कुत्ते को गर्म कैसे रखें। How to keep dog warm in outside kennel in Hindi
कई लोग काम वाले कुत्ते या पालतू को घर के बाहर केनाल में रखना पसंद करते हैं लेकिन लैब्राडोर को बाहरी कैनाल मैं रखने के लिए यह बेल महत्वपूर्ण है कि वह सभी मौसमों के लिए सुरक्षित हो खासकर बरसात और सर्दी तो बाहरी केनेल में कुत्ते को गर्म कैसे रखें।
तो बाहरी कनाल मे कुत्तों को गर्म रखने के लिए हमने यहां कुछ युक्तियां बताई हैं।
1. बंद और पूरी तरह से पैक गर्म बिस्तर का प्रयोग करें खुले कंबल या अन्य बिस्तरों की तुलना में बंद बिस्तर अधिक गर्म होता है क्योंकि यह कुत्तों को सर्दियों में सर्द हवा से बचाता है।
2.कैनाल की स्थाई संरचना के अलावा इस ठंड से बचने के लिए इसमें अतिरिक्त परत जैसे की प्लास्टिक पन्नी या कागज का प्रयोग करें जो अंदर की गर्मी को बाहर नहीं आने देता है और बाहरी हवा और ठंड के संपर्क से कुत्ते को दूर रखता है।
3.केनाल के अंदर गर्म चादर,बिस्तर या बिछौना रखें कैनाल के डिजाइन पर विशेष ध्यान रखें डिजाइन उनके आवागमन के हिसाब से सुविधाजनक हो तथा कुत्ते को ठंड से भी सुरक्षित रखे।
4. ध्यान रहे कुत्ते का बाहरी कैनाल एक सूखे और नमी मुक्त स्थान पर हो और बारिश के लिए पूर्णत सुरक्षित भी हो।
यह भी पढ़े
- कुत्ते को खाने में क्या देना चाहिए ? ट्राय करे यह 11 सुपर फूड मिलेंगे गजब के फायदे।
- 1 महीने के कुत्ते को क्या खिलाना चाहिए। Food for 1 Month dog in Hindi
रात में कुत्ते को घर के अंदर गर्म कैसे रखें? How to keep dog warm at night inside in hindi
सर्दियों का मौसम आपके और आपके प्यारे कुत्ते के लिए चुनौतियों भरा हो सकता है यदि आप इन सर्दियों में उनका ध्यान नहीं रखते हैं तो तो रात में कुत्ते को घर के अंदर गम कैसे रखा जाए जिसके लिए हमने यहां कुछ युक्तियां बताई हैं।
1. रात के मौसम में तापमान अधिक ठंडा हो सकता है जिससे बचाव के लिए अपने कुत्ते को एक नरम गद्देदार गर्म बिस्तर मोहिया कराए । ठंड से बचाने के लिए आप इसमें कंबल की एक दो अतिरिक्त परत भी जोड़ सकते हैं।
2. सर्दियों के मौसम में आपका फर्श सामान्य की अपेक्षा अधिक ठंडा रहता है तथा कुत्ते का बिस्तर फर्श से ऊंचा रखें जिससे की बिस्तर मैं गर्माहट बनी रहे।
3. सर्दियों में पढ़ने वाली रात के ठंड से अपने कुत्तों को बचाने के लिए हीटिंग पद अथवा रूम हीटर का प्रयोग करें।
4. सर्दियों से अपने कुत्तों को बचाने के लिए कुत्तों के लिए सिस्ट तौर पर आने वाले स्वेटर और जैकेट का उपयोग करें यह कुत्तों को ठंड से बचाने के मिशन में एक एक्स्ट्रा परत जोड़ता है।
FAQs: सर्दियों में लैब्राडोर को गर्म कैसे रखें?
Q: लैब्राडोर के लिए कौन सा तापमान बहुत ठंडा है?
Ans: लैब्राडोर नल सामान्य तौर पर ठंड सहन करने वाली नस्ल है जो सामान्य ठंड में आराम से अनुकूलित हो जाते हैं लेकिन ज्यादा अधिक ठंड में इन्हें परेशानी हो सकती है लैब्राडोर के लिए -7 डिग्री सेल्सियस सबसे ठंडा तापमान होता है।
Q: क्या लैब्राडोर को सर्दियों में कंबल की ज़रूरत है?
Ans: कंबल ठंड से बचने के लिए अपने लैब्राडोर को एक बेहतरीन उपाय हैं यह सर्दियों में आपके लैब्राडोर को गर्म रखता है तथा अन्य बिस्तर के साथ कंबल का उपयोग लैब्राडोर को ठंड से बचाने में एक अतिरिक्त परत को जोड़ता है।
Q:क्या मेरे लैब्राडोर को सर्दियों में स्वेटर की ज़रूरत है?
Ans: जी हां बिल्कुल सर्दियों के दिनों में तापमान अधिक ठंडा होने पर आपको अपने लैब्राडोर के लिए स्वेटर की आवश्यकता होती है क्योंकि आप हर समय इन्हें बंद और गर्म बिस्तर में नहीं रख सकते हैं। यदि आपका लैब्राडोर अभी छोटा पिल्ला है तो उन्हें बेशक शर्दियो एक गर्म स्वेटर की आवश्यकता होती है। वृद्ध लैब्राडोर को भी सर्दियों में स्वेटर की आवश्यकता हो सकती है, खासकर यदि उनके कुछ बाल झड़ गए हों।