ब्लैक लैब्राडोर की क़ीमत। Black Labrador dog price in india – ब्लैक लेब्राडोर पप्पी प्राइस

ब्लैक लैब्राडोर की क़ीमत। Black Labrador dog price in india । ब्लैक लेब्राडोर पप्पी प्राइस। ब्लैक लेब्राडोर प्राइस दिल्ली। ब्लैक लेब्राडोर प्राइस मुंबई। Black Labrador dog monthly expenses and price। ब्लैक लैब्राडोर प्राइस इन इंडिया

दोस्तो यदि लेब्राडोर को भारत की सबसे लोकप्रिय डॉग ब्रीड कहा जाए तो यह गलत नही होगा क्योंकि लेब्राडोर भारत मैं सबसे अधिक पाले जाने वाली डॉग ब्रीड है। लेब्राडोर डॉग ब्रीड एक बेहद बुद्धिमान डॉग ब्रीड है।

लेब्राडोर अलग अलग रंगों मैं उपलब्ध होते है लेकिन काले रंग के लेब्राडोर डॉग बेहद आकर्षक और सुंदर माने जाते है। तो इस लेख मैं हम ब्लैक लेब्राडोर की कीमत के बारे मैं जानने वाले है।

इसके अतिरिक्त इस लेख मैं हम ब्लैक लेब्राडोर की कीमत के अलावा इसके अन्य खर्चों के बारे मैं भी जानेंगे तथा ब्लैक लेब्राडोर की कीमत को प्रभावित करने वाले कारकों के बारे मैं भी हम जानेंगे।


Black Labrador dog price in india Hindi।ब्लैक लैब्राडोर की कीमत

लैब्राडोर का बच्चा कितने का मिलता है? ब्लैक लेब्राडोर डॉग आकर्षक डॉग होते है तथा इनकी उपलब्धता कम और डिमांड ज्यादा होती है बात करे इसकी कीमत को तो भारत मैं एक ब्लैक लेब्राडोर डॉग की कीमत 15,000–35,000/–Rs तक हो सकती है। यह कीमत कम या फिर ज्यादा भी हो सकती है जो की अलग अलग कारणों पर निर्भर करता है जिनके बारे मैं आगे विस्तार से जानेंगे।


ब्लैक लेब्राडोर की कीमत भारत के प्रमुख्य शहरों मैं। Black Labrador dog price in india all city’s 

ब्लैक लेब्राडोर की कीमत भारत के प्रमुख शहरों मैं अलग अलग हो सकती है तो आइए इसकी कीमत के बारे मैं जानते है।

ब्लैक लेब्राडोर की कीमत दिल्ली। Black Labrador dog price in Delhi 

ब्लैक लेब्राडोर की प्राइस क्या है? दिल्ली भारत की राजधानी है तथा यहां एक ब्लैक लेब्राडोर की कीमत 20,000–30,000/–Rs तक हो सकती है।

ब्लैक लेब्राडोर की कीमत मुंबई। Black Labrador dog price in Mumbai 

मुंबई भारत की महानगरी कही जाती है जहां भारत के बड़े बड़े उद्योगपति और फिल्म स्टार रहते है तथा यहां एक ब्लैक लेब्राडोर की कीमत 20,000–35,000/–Rs तक हो सकती है।


ब्लैक लेब्राडोर की कीमत बैंगलोर। Black Labrador dog price in banglore 

बैंगलोर दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों मैं से एक है तथा यहां एक ब्लैक लेब्राडोर डॉग की कीमत 15,000–30,000/–Rs तक हो सकती है।

ब्लैक लेब्राडोर की कीमत कोलकाता। Black Labrador dog price in Kolkata 

कोलकाता शहर पश्चिम बंगाल की राजधानी है तथा यह एक ब्लैक लेब्राडोर डॉग की क़ीमत 20,000–30,000/–Rs तक हो सकती है।

ब्लैक लेब्राडोर की कीमत इंदौर। Black Labrador puppy price in Indore 

इंदौर मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों मैं से एक है तथा इसे मिनी बॉम्बे भी कहा जाता है तथा वहां एक ब्लैक लेब्राडोर पप्पी की कीमत 20,000–30,000/–Rs तक होना स्वाभाविक है।


ब्लैक लेब्राडोर की कीमत को प्रभावित करने वाले कारक।

ब्लैक लेब्राडोर की कीमत के बारे मैं तो हमने जान लिया लेकिन किन्ही कारणों की वजह से इसकी कीमत प्रभावित हो सकती है। तो आइए इसकी कीमत को प्रभावित करने वाले कारकों के बारे मैं जानते है।

स्थान

स्थान एक महत्वपूर्ण कारण हो सकता है ब्लैक लेब्राडोर की कीमत को प्रभावित करने के लिए क्योंकि यदि आप एक विकसित और बड़े शहर मैं रहते है जहां ब्लैक लेब्राडोर की डिमांड अधिक है तो यह आपको यकीनन थोड़े अधिक कीमत पर देखने को मिल सकता है।

वही यदि आप एक छोटे शहर मैं रहते है जहां ब्लैक लेब्राडोर पप्पी की ज्यादा अधिक डिमांड नहीं है यह आपको अपेक्षाकृत कम कीमत पर भी उपलब्ध हो सकता है।

ब्रीडर

जब भी हम कोई डॉग ब्रीड खरीदते है तो उसमे एक ब्रीडर का महत्वपूर्ण योगदान होता है क्योंकि हममें से अधिकतर लोग एक ब्रीडर के माध्यम से ही कोई भी डॉग खरीदते है तो यदि आप एक अनुभवी जाने माने और रेप्यूटेड ब्रीडर से कोई नस्ल खरीदते है तो यह आपको थोड़े अधिक कीमत पर भी मिल सकता है।

वही इसके स्थान पर एक अनुभवहीन ब्रीडर से ब्लैक लेब्राडोर डॉग खरीदने है तो एक थोड़े कम कीमत पर भी प्राप्त हो सकता है।

गुणवत्ता

ब्लैक लेब्राडोर की बढ़ती लोकप्रियता के कारण इसकी गुणवत्ता भी काफी प्रभावित हुई है तथा एक उच्च गुणवत्ता वाले शुद्ध ब्लैक लेब्राडोर नस्ल को कीमत अपेक्षाकृत अधिक होना स्वाभाविक है।

वही इसके स्थान पर आप यदि एक मिक्स ब्रीड वाली अशुद्ध ब्लैक लेब्राडोर डॉग खरीदते है तो यह आपको थोड़े कम कीमत पर भी मिल सकता है।

रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन किसी भी डॉग के लिए उसकी गुणवत्ता का प्रमाण होता है तथा आप एक ऐसे ब्लैक लेब्राडोर पप्पी का चयन करते है जिसके माता पिता और पूर्वज kci द्वारा पंजीकृत है तो यह आपको थोड़े अधिक कीमत पर देखने को मिल सकता है।

वही यदि इसके स्थान पर आप एक अपंजीकृत लेब्राडोर डॉग खरीदते है तो यह आपको थोड़े कम कीमत पर भी उपलब्ध हो सकता है।

जेंडर(लिंग)

जेंडर ब्लैक लेब्राडोर की कीमत को कम या फिर ज्यादा करने मैं एक अहम भूमिका निभाता है एक मेल ब्लैक लेब्राडोर की तुलना मैं फीमेल की कीमत अपेक्षाकृत अधिक होती है।

तो यदि आप एक फीमेल ब्लैक लेब्राडोर डॉग खरीदते है तो या आपको थोड़े अधिक कीमत पर मिलेगा।

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि एक फीमेल लेब्राडोर भविष्य मैं अपनी तरह और भी पिल्लों को जन्म देती है।


ब्लैक लेब्राडोर के अन्य खर्चे। Black Labrador dog price & monthly expenses 

एक ब्लैक लेब्राडोर की कीमत के अलावा इसके और भी अन्य खर्चे होते है जो की आप इसके देखभाल और खान पान पर खर्च करते है।

तो आइए ब्लैक लेब्राडोर डॉग के अन्य खर्चों के बारे मैं विस्तार से जानते है।

भोजन

भोजन किसी भी डॉग के लिए उसकी बुनियादी जरूरतों मैं से एक है तथा एक अच्छे डॉग ओनर होने के नाते आपकी यह जिम्मेदारी बनती है आप अपने डॉग को एक संतुलित और पौष्टिक आहार दे।

आप अपने ब्लैक लेब्राडोर को घर अथवा रेडीमेड डॉग दोनो दे सकते है लेकिन घर के भोजन मैं पोषक तत्वों को मात्रा को संतुलित कर पाना मुश्किल होता है तथा रेडिमेट डॉग फूड मैं सभी पोषक तत्व मैं सभी पोषक तत्व संतुलित मात्रा उपस्थित होते हैं।

बात करे इसके रेडीमेड डॉग फूड पर होने वाले खर्च की तो यह 2,000–5,000/– तक हो सकता है।

शारीरिक देखभाल

ब्लैक लेब्राडोर को पूर्ण रूप से स्वस्थ्य रखने के लिए यह बेहद जरूरी है आप उसकी शारीरिक साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखे तथा लेब्राडोर की शारीरिक साफ सफाई के लिए आप सम्पू,साबुन, कंडीशनर जैसे उत्पादों और ब्रश, नेल कटर, कंगी जैसे उपकरणों की आवश्यकता पड़ेगी तथा इन सभी पर होने वाले खर्चे की बात करे तो यह 1,000–2,500/– तक हो सकता है।

वैक्सिनेशन

वैक्सिनेशन किसी भी डॉग के लिए एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया होती है तथा एक ब्लैक लेब्राडोर डॉग पूर्णतः स्वस्थ और सेहतमंद बनाए रखने के लिए या बेहद जरूरी है की उसे सभी जरूरी टीके समयानुसार लगाए जाए।

बात करे वैक्सिनेशन पर होने वाले खर्च की तो यह लगभग 5,000–10,000/–RS तक हो सकता है।

अन्य खर्चे

ब्लैक लेब्राडोर डॉग के अन्य खर्चों मैं आप इसके शारीरिक सजावट पर होने खर्चों को जोड़ सकते है जिसे की कपड़े ,बेल्ट, लीश,बिस्तर , खिलौने इत्यादि यह खर्चे निर्धारित नहीं होते है यह अपनी हैसियत के अनुसार कर सकते है।

SHARE THIS :

Leave a Comment