बेल्जियम डॉग की कीमत क्या है? Belgian Malinois dog price india

बेल्जियम मेलिनॉस डॉग जिसे बेल्जियम शेफर्ड डॉग भी कहा जाता है यह उच्चतम श्रेणी मैं आने वाली नस्ल है जो उपयोग आर्मी, पुलिस और अन्य सुरक्षा संस्थानों मैं किया जाता है। तथा बेल्जियम मेलिनॉस डॉग दुनिया के सबसे महंगे डॉग ब्रीड मैं शुमार है।

इस लेख मैं बेल्जियम मेलिनॉस डॉग की कीमत के बारे में जानेंगे। तथा इसके अलावा हम इसके अन्य खर्चों के बारे मैं भी जानेंगे साथ ही साथ इसकी कीमत को प्रभावित करने वाले कारकों के बारे मैं भी हम जानेंगे।


बेल्जियन मेलिनॉस डॉग की कीमत। Belgian Malinois price in India

बेल्जियन मेलिनॉस दुनिया के कुछ चुनिंदा डॉग्स ब्रीड मैं शामिल है तथा बात करे इसकी कीमत के बारे मैं तो भारत मैं एक स्वस्थ्य और उच्च गुणवत्ता वाले बेल्जियन मेलिनॉस डॉग की कीमत 50,000–1,00,000/–RS तक हो सकती है यह कीमत कम या फिर ज्यादा भी हो सकती है जिसके बारे मैं हम आगे विस्तार से जानेंगे।


बेल्जियन मेलिनॉस डॉग की कीमत इंडिया के प्रमुख शहरों मैं।

बेल्जियन मेलिनॉस की कीमत मुंबई।Belgian Malinois Price in Mumbai

मुंबई भारत की के सबसे विकसित शहरों मैं शुमार है तथा इसे भारत का फेनेंशियल सेंटर कहा जाता है एवम यहां एक बेल्जियन मेलिनॉस डॉग की क़ीमत 50,000–1,00,000/–RS तक हो सकती है।

बेल्जियन मेलिनॉस की कीमत केरल। Belgium milano Dog price in Kerala

केरल भारत के सबसे छोटे राज्यों मैं से एक है तथा यहां डॉग लवर्स की अच्छी खासी संख्या है तथा यहां एक बेल्जियन मेलिनॉस डॉग की कीमत 50,000–80,000/–RS तक होना स्वाभाविक है।

बेल्जियन मेलिनॉस की कीमत दिल्ली। Belgium milano Dog price in Delhi

दिल्ली भारत की राजधानी है तथा यहां एक उच्च गुणवत्ता वाले बेल्जियन मेलिनॉस डॉग की कीमत 50,000–90,000/–RS तक हो सकती है।

बेल्जियन मेलिनॉस की कीमत हैदराबाद। Belgium milano Dog price in Hyderabad

हैदराबाद दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों मैं से एक है तथा यहां एक बेल्जियन मेलिनॉस डॉग की कीमत 50,000–70,000/–RS तक हो सकती है।

बेल्जियन मेलिनॉस की कीमत कोलकाता। Belgium milano Dog price in Kolkata

कोलकाता पश्चिम बंगाल की राजधानी है तथा एक बेल्जियन मेलिनॉस डॉग की क़ीमत 50,000–85,000/–RS तक हो सकती है।


बेल्जियन मेलिनॉस डॉग की क़ीमत को प्रभावित करने वाले कारक।

बेल्जियन मेलिनॉस डॉग की कीमत के बारे मैं तो आपने जान लिए लेकिन इसकी कीमत कुछ चीजों की वजह से प्रभावित हो सकती है तो आइए जानते है की बेल्जियन मेलिनॉस डॉग की कीमत कैसे अलग अलग हो सकती है।

स्थान

स्थान एक महत्वपूर्ण कारण हो सकता है बेल्जियन डॉग की की क़ीमत को प्रभावित करने के लिए क्योंकि यदि आप एक बड़े और विकसित शहर मैं रहते है जहां इसकी डिमांड ज्यादा और उपलब्धता कम है तो ऐसी स्थिति मै आपको इसके लिए अधिक भुगतान करना पड़ सकता है।

वही इसके स्थान पर एक छोटे है शहर मैं रहते है जहां इसकी अधिक डिमांड नहीं है तो यह आपको थोड़े कम कीमत पर भी मिल सकता है।

ब्रीडर

जब भी हम कोई नस्ल खरीदते है तो उसमे एक ब्रीडर का महत्वपूर्ण योगदान होता है क्योंकि हमसे अधिकांस लोग कोई भी डॉग एक ब्रीडर के माध्यम से ही खरीदते है तो यदि आप एक अनुभवी, भरोसेमंद और रिप्यूटेड ब्रीडर से बेल्जियन मेलिनॉस डॉग खरीदते है तो यह आपको थोड़े अधिक कीमत पर मिल सकता है।

वही इसके स्थान पर आप एक अनुभवहीन अनरेप्यूटेड ब्रीडर से यह डॉग खरीदते हो तो आपको थोड़े कम कीमत पर भी मिल सकता हैं।

गुणवत्ता

गुणवत्ता एक मुख्य कारण होता है बेल्जियन डॉग की कीमत को काफी हद तक प्रभावित करता है क्योंकि यदि आप अशुद्ध ब्रीड वाली बेल्जियन मेलिनॉस डॉग खरीदते है तो यह आपको अपेक्षाकृत थोड़े कम कीमत पर भी मिल सकता है वही इसके स्थान पर आप एक शुद्ध और उच्च गुणवत्ता वाले बेल्जियन डॉग का चुनाव करते है तो आपको इसके लिए थोड़ा अधिक भुगतान करना पड़ सकता है।

जेंडर (लिंग)

जेंडर बेल्जियन मेलिनॉस डॉग की कीमत को काफी हद तक प्रभावित कर सकता है आप यदि एक फीमेल बेल्जियन मेलिनॉस डॉग का चयन करते है तो यह एक मेल डॉग की अपेक्षा इसकी कीमत अधिक होगी।

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि एक फीमेल बेल्जियन डॉग भविष्य मैं अपनी तरह और भी पिल्लों को जन्म देती हैं।

रंग

बेल्जियन डॉग कई रंगों मैं उपलब्ध है तथा कुछ रंगों की डिमांड लोगो मैं बहुत अधिक होती है तथा एक ऐसे रंग वाले बेल्जियन मेलिनॉस डॉग का चयन करते है जिसकी डिमांड अधिक हो और उपलब्धता कम तो यह डॉग आपको अपेक्षाकृत अधिक कीमत पर मिल सकता है।


बेल्जियन मेलिनॉस डॉग के अन्य खर्चे। Belgian Malinois monthly expenses 

बेल्जियन डॉग की कीमत के अलावा इसके और भी अन्य खर्चे है जो की आप इसके देखभाल और खान पान पर करते है तो आइए इसके खर्चों के बारे मैं विस्तार से जानते हैं।

भोजन

भोजन किसी भी डॉग के लिए उसकी बुनियादी जरूरतों मैं से एक है तथा एक अच्छे डॉग ओनर होने के नाते आपकी यह जिम्मेदारी बनती है आप अपने डॉग को एक संतुलित और पौष्टिक आहार दे आप बेल्जियन डॉग को घर अथवा रेडीमेड डॉग फूड दोनो दे सकते है।

घर के भोजन में पोषक तत्वों की मात्रा को संतुलित रख पाना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन एक रेडीमेड डॉग फूड मैं सभी पोषक तत्व संतुलित मात्रा मे उपस्थित होते है।

बात करे रेडीमेड डॉग फूड पर होने वाले खर्च की तो यह लगभग 5,000–10,000/–RS तक हो सकता है।

शारीरिक खर्च

बेल्जियन डॉग को पूर्ण रूप से स्वस्थ्य रखने के लिए यह बेहद जरूरी है की आप विशेष रूप से उसकी शारीरिक साफ़ सफाई का ध्यान रखे शारीरिक सफाई हेतु आपको साबुन, संपू, कंडीशनर उत्पादों और ब्रश, नेल कटर, कंगी जैसे उपकरणों की आवश्यकता पड़ेगी बात करे इन पर होने वाले खर्चे की तो यह लगभग 1,000–2,000/–RS तक हो सकता है।

वैक्सिनेशन

वैक्सिनेशन किसी भी डॉग के लिए एक महत्वपूर्ण और अनिवार्य प्रक्रिया होती है तथा एक बेल्जियन डॉग को अपने जन्म के शुरुवाती दिनों मैं कई प्रकार के जानलेवा बीमारियों का खतरा बना रहता है। तथा जिससे बचाव के लिए यह बेहद जरूरी है की उसे सभी जरूरी टीके समयानुसार लगाए जाए।

बात करे वैक्सिनेशन पर होने वाले खर्चे की तो यह लगभग 5,000–10,000/–RS तक हो सकता है।

बिस्तर

एक बेल्जियन मेलिनॉस पूर्ण रूप से स्वस्थ्य रखने के लिए यह जरूरी है की उसे पूरा आराम मिले जिसके लिए एक आरामदायक बिस्तर होना बेहद जरूरी है तथा बेल्जियन डॉग हेतु बिस्तर की लागत लगभग 2,000–4,000/–RS तक हो सकती है।

अन्य खर्चे

बेल्जियन डॉग के अन्य खर्चों मैं आप उसके शारीरिक सज्जा और अन्य वस्तुएं जैसे की खिलौने, कपड़े,गले के पत्ते जेसी चीजों को शामिल कर सकते है यह खर्चे निर्धारित नहीं होते है यह खर्चे आप अपनी इच्छा और हैसियत के अनुसार कर सकते है।

SHARE THIS :

Leave a Comment