Top 10 best dog food in india( Review & buying guide) हिंदी मैं 

 

क्या ? आप अपने डॉग के लिए एक best dog food की तलाश कर रहे हैं। 

 

तो इस आर्टिकल से हम आपकी मदद करेंगे। इस आर्टिकल मैं हम चर्चा करने वाले हैं भारत मैं उपलब्ध top 10 best dog food तथा उसमे उपस्थित पोषक तत्वों एवं उस से होने वाले फ़ायदों के बारे मैं की वह कैसे आपके डॉग के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने मैं सहायक होते हैं । 

 

डॉग्स के प्रति बढ़ती लोकप्रियता के कारण अधिकांश लोग आज के समय मैं डॉग पालते हैं लेकिन जब बात उनके भोजन की आती हैं आप मैं से कई लोग गलत डॉग फ़ूड का चुनाव करते हैं। 

 

जिसका प्रभाव डॉग की सेहत पर पड़ता हैं जिसके कारण उन्हें अनेक स्वस्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं इस से बचने के लिए हमेशा अपने डॉग को एक पोषक तत्वों भरपूर एवं संतुलित भोजन ही दे।  इन्ही कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को मध्य नज़र रखते हुए हमने कुछ डॉग फूड की सूचि विवरण सहित तैयार किया है। तथा एक अच्छे डॉग फ़ूड का चयन कैसे करे इस पर भी विस्तृत जानकारी देने का प्रयास किया हैं। 

एक अच्छे डॉग फ़ूड का चयन कैसे करे

best dog food in india

बाजार मैं अनगिनत् डॉग फ़ूड ब्रांड तथा उनके उत्पाद(डॉग फ़ूड) उपलब्ध हैं एवं सभी अपने डॉग फ़ूड को सबसे अच्छा व दूसरो से बेहतर बताते हैं ऐसे आप लोगो के लिए बहुत कठिन होता हैं की कैसे एक सही डॉग फ़ूड का चुनाव करे । कोई भी डॉग लेते समय कैसे सुनिश्चित करे की जो डॉग फ़ूड ले रहे है वह आपके डॉग के लिए सही है या नही ।  ऐसी दुविधा से बचने के लिए किन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए आइये जानते हैं। 

 

आकर के अनुसार डॉग फ़ूड

आपके डॉग का आकर (साइज) उसके भोजन की मात्रा तथा प्रकार को निर्धारित करता हैं क्योंकि बड़ी नस्ल व स्मॉल डॉग्स दोनो मैं पोषण की आवश्यकता अलग – अलग होती हैं 

बात करे बड़ी नस्ल के बारे मैं तो यह बहुत तेजी से बढ़ते हैं जिसका प्रभाव इनके हड्डियों तथा मास्पेशीयो पड़ता हैं। 

ऐसी स्थिति मैं इन्हे ऐसे भोजन की आवश्यकता होती हैं जिसमे भरपूर मात्रा मैं आयरन, कैल्सियम,फाइबर, ओमेगा -3, ओमेगा-6, मौजूद हो। यह सभी पोषक तत्त्व हड्डियों को मजबूती तथा मास्पेशियो को सुरक्षा प्रदान करते हैं। 

छोटे नस्ल के डॉग्स बहुत धीमी गति से विकसित होते हैं तो इन्हे प्रोटिन व वसा से भरपूर सुपच्या भोजन की आवश्यकता होती हैं साथ ही साथ इन्हे नियमित रूप से कसरत की जरूरत होती है। 

एवं एक छोटे नस्ल के डॉग  के लिए भोजन चुनते समय हमेसा छोटे आकार वाले भोजन का ही चुनाव करे जो इनके लिए चबाने मैं आसान हों। 

 

वयस्क व छोटे डॉग्स 

best dog food in india

जिस प्रकार मनुष्यों को उनके उम्र के अनुसार अलग- अलग भोजन की आवश्यकता होती हैं ठीक वैसे ही डॉग्स को भी उनके उम्र के अनुसार भोजन देना बहुत आवश्यक हैं। क्योंकि एक वयस्क व नन्हे डॉग कि पोषक संबंधी जरूरते अलग- अलग होतीं हैं एक नन्हे नवजात बढ़ते डॉग को अधिक मात्रा मैं प्रोटिन,विटामिन्स, कैलोरी, व खनिज की आवश्यकता होती हैं। जो की उसके विकास वृद्धि को सुनिश्चित करता है। 

 

बात करे व्यस्क व अधिक उम्र के डॉग्स की तो पोषक तत्वों से भरे व ओमेगा-3,फैटी एसिड व हाई फाइबर युक्त सुपच्या भोजन की आवश्यकता होती हैं जिसे वह आसानी से पचा सके इसके अतिरिक्त  ग्लूकोसामिन, चोन्ड्रोइटिन जैसे पोषक तत्व भी जरूरी हैं जो हड्डियों व जोड़ो स्वस्थ रखने मैं सहायक होते हैं ।

हानिकारक प्रेसर्ववेटिवस् (प्रतिरक्षकों) की पुष्टि करें । 

कई डॉग फ़ूड कंपनियां अपने प्रोडक्ट की सेल्फ लाइफ बढ़ाने व सस्ता व लागत कम करने के लिए हानिकारक कृतिम सिंथेटिक रसायन, प्रेसर्वटिवस् का इस्तेमाल करती हैं जिसका आपकी डॉग की सेहत पर दुस्प्रभाव पड़ता हैं। 

अधिकतर लोग लंबे समय तक चलने वाले डॉग लेना पसंद करते हैं जिसमे हानिकारक प्रेसर्वटिवस् सामिल होते हैं। 

इस से बचाव के लिए नैचरल प्रेसर्वटिवस् (प्रतिरक्षक) युक्त डॉग फ़ूड को ही चुने जिसमे ग्रीन टी एक्स्ट्रैट, विटामीन C, विटामीन E, अस्कॉर्बिक एसिड(ascorbic acid), टोक्सोफेरोल्स (tochopherols) शामिल हो। 

 

फ़ूड एलर्जी का ध्यान रखे

डॉग्स मैं होने वाले फ़ूड रीएक्शन आज कल बहुत समान्य हो गया हैं ऐसी स्थिति होने पर नॉर्मल डॉग फ़ूड देना उचित नही होता हैं । ऐसे समय पर डॉग्स को ऐसा फ़ूड दे जो हाइपोएलर्जेनिक हो एवं प्रमुख रूप से फ़ूड रीएक्शन तथा एलर्जी मैं  दिया जाता हैं जिसमे eha/dha हाइड्रोलाइज्ड प्रोटीन तथा पोषक तत्वों की संतुलित मात्रा हो

डॉग फ़ूड के प्रकार Type of dog food in india

ड्राई डॉग फ़ूड(Kibble food) 

best dog food in india

ड्राई डॉग फ़ूड या सूखा भोजन भारत मैं बहुत प्रचलित एवं लोकप्रिय हैं अधिकांश डॉग ओनर अपने डॉग्स को यही देना पसंद करते हैं क्योंकि इसे सुरक्षित रखने बहुत आसान होता हैं । 

 

यह लम्बे समय तक ख़राब नहीं होते हैं तथा इसे हम वित्तीय( फिनेंसिलय ) रूप से देखे तो यह उचित दाम पर उपलब्ध होते हैं इसके अतिरिक्त सूखा भोजन कुत्तों के दाँतों को स्वस्थ्य बनाये रखने मैं सहायक होते हैं । 

   

वेट डॉग फ़ूड (Canned food)

best dog food in india

वेट डॉग फ़ूड या डिब्बा बंद गीला खाना यह ड्राई डॉग फ़ूड के एक दम विपरीत होता हैं इसे आप काफी लबे समय तक रख हैं इसमें पोषक तत्वों की मात्रा थोड़ी अधिक होती हैं यही कारण हैं की यह थोड़े अधिक महंगे होते हैं। 

 

तथा सूखे भोजन के अपेक्षा इसे अधिक खिलाना पड़ता हैं एवं अपने डॉग वेट फ़ूड देने से पहले यह सुनिश्चित कीजिये की उसे पाचन संबंधित कोई शिकायत नहीं हो क्योंकि उच्च पोषक तत्वों की मात्रा अधिक होने के कारण फ़ूड एलेर्जी जैसे समस्याएं हो सकती है । 

 

वेट फ़ूड लेते समय पोषक तत्वों की मात्रा की पुष्टि अवश्य कीजिये क्योंकि अधिकतर वेट फूड्स मैं 60 – 70 प्रतिशत केवल पानी  होता हैं। 

 

घर मैं बना खाना (home cooked food)

भारत  मैं अधिकतर लोग काफी समय पहले से अपने कुत्तों को घर पर बना भोजन देना ही पसंद करते हैं विशेषज्ञों की तर्क माने तो इस से उनका पेट तो भर जाता हैं लेकिन उनके शरीर हेतु आवश्यक पोषक तत्व,विटामिन्स, खनिज नहीं मिल पाते हैं जो की एक बढ़ते व व्यस्क डॉग के लिए बहुत जरुरी हैं ।

Top 10 best dog food in india

 

10.Pedigree Adult Dry Dog Food,Chicken & Vegetables

9.Farmina N&D Pumpkin Dry Dog Food, Grain-Free, Adult Mini Breed

8.Royal Canin Veterinary Diet Canine Dry Hypoallergenic

7.Hill’s Science Diet Puppy Large Breed, Chicken Meal & Oats Recipe Dry Dog Food

6.Hill’s Science Diet Adult Large Breed, Lamb Meal & Rice Recipe Dry Dog Food

5. PURINA SUPERCOAT Adult Dry Dog Food 

4.Grain Zero Adult Dry Dog Food

3.Arden Grange Elizabeth Adult Dog Chicken and Rice

2.Chappi Adult Dry Dog Food, Chicken & Rice

1.Goodness Senior – Trout with Salmon, Sweet Potato & Asparagus Grain Free Dog Food

हमारे द्वारा सुझावित (recommendation)

Goodness Senior – Trout with Salmon, Sweet Potato & Asparagus Grain Free Dog Food

 

 Check Price on Amazon

 

सुझावित करने के कारण

1.इसमे मौजूद सतावरी विटामिन ए ,बी नैचरल सौर्स जो शरीर मैं उपस्थित विषेले पदार्थो को निकालती हैं तथा पाचन क्रिया को बेहतर बनाती हैं। तथा वजन को संतुलित बनाये रखने मै सहायक होता हैं। 

 

2.Goodnes Senior मैं इस्तेमाल किये गए इंग्रेडियनट्स जैसे हरि मटर विटामीन का एक बहुत अच्छा स्त्रोत हैं इसमे भरपूर मात्रा मैं कैल्सियम, आयरन, मैग्निशियम् तथा जिंक जैसे खनिज पदार्थ होते हैं जो डॉग के पोषण को सुनिश्चित करता हैं। 

 

3.इसमे ग्लूकोसामाइन, चोंड्रोइटिन सल्फ़ेट और L-Carnitine का इस्तेमाल किया गया है जो की वरिष्ठ उम्र के डॉग्स मास्पेसियो को दुबला बनाये रखता हैं तथा विकास को बढ़ावा देता हैं

 

10

Pedigree Adult Dry Dog Food,Chicken & Vegetables

सामग्री (ingredients)

चिकन,वेजिटेबल, वेजिटेबल ऑयल, मिल्क पाऊडर, आयोडीन साल्ट,एसेंशियल विटमिंस व मिनरल्स, पर्मिटेड प्रेजरवेटिवस् , एंटीऑक्साइडेंट्स। 

 

यह एक नॉन वेज डॉग फ़ूड हैं जिसमे 20% क्रूड प्रोटीन 10 % क्रूड फैट एवं 5% क्रूड फाइबर मौजूद होता हैं जो की हड्डियों तथा मस्पसियो को मज़बूती प्रदान कर तंदरुस्त बनाता हैं एवं बालो के लिए भी बहुत लाभदायक होता है

यह बालो को मज़बूत व चमकदार बनाये रखता हैं तथा इसके अलावा यह डॉग्स लिए पचाने मैं बहुत आसान होता हैं तथा इसमें मौजूद डाइटेरी फाइबर पाचन तंत्र को स्ट्रांग बनता हैं एवं सुरक्षा प्रदान करता हैं । 

अमेज़न इंडिया पर यह बेस्ट सेलिंग डॉग फ़ूड प्रोडक्ट मैं फीचर्ड हैं जिसे 5 मैं से 4.4 स्टार की ग्लोबल रेटिंग 4000 से ज्यादा लोगो द्वारा मिला हैं। 

Check  price  on  Amazon

 

9

Farmina N&D Pumpkin Dry Dog Food, Grain-Free

सामग्री (ingrediant) 

 

मटर स्टार्च, चिकन वसा, निर्जलित हेरिंग, सूखे कद्दू, हेरिंग, सूखे पूरे अंडे, हेरिंग तेल, मटर फाइबर, सूखे गाजर, सूरजमुखी अल्फाल्फा भोजन, चिकन उपास्थि (ग्लूकोसमाइन हाइड्रोक्लोराइड ई चोंड्रोइटिन सल्फेट का स्रोत), इनुलिन, इंसुलिन,। फ्रुक्टुलिगोसैकेराइड, खमीर, सूखे ब्लूबेरी, सूखे पालक, साइलियम बीज की भूसी, सूखे सेब, सूखे मीठे संतरे, सूखे अनार, नमक, शराब बनाने वाले सूखे खमीर हल्दी, विटामिन ए पूरक, विटामिन ई पूरक, एस्कॉर्बिक एसिड, नियासिन,। कैल्शियम पैंटोथेनेट, राइबोफ्लेविन, पाइरिडोक्सिन हाइड्रोक्लोराइड, थायमिन मोनोनिट्रेट, बायोटिन, फोलिक एसिड, विटामिन बी 12 सप्लीमेंट, कोलीन क्लोराइड, बीटा-कैरोटीन, जिंक मेथिओनिन हाइड्रॉक्सी एनालॉग क्यूलेट, मैंगनीज मेथिओनिन हाइड्रॉक्सी एनालॉग क्यूफलेट, फेरस कॉपर, फेरस कॉपर, फेरस कॉपर मेथिओनिन, टॉरिन, एल-कार्निटाइन, एलोवेरा जेल ध्यान, ग्रीन टी एक्स्ट्रैट, दौनी निकालने, मिश्रित टोकोफेरोल। 

 

यह पम्पकिन-लैम्ब एंड ब्लू बेरी एवं अनाज रहित ( grain free) यूनिक इतालियन फ़ॉर्मूले द्वारा निर्मित हैं जिसमे 96 % पशु मूल प्रोटीन 0 % अर्टिफिकल प्रेज़रवेटिव तथा 0 % अनाज उपयोग किया गया हैं

 

कद्दू (पम्पकिन) कई लाभों के साथ- साथ अनेक पोषक तत्वों की विशेस्ताओ से भरपूर होता हैं यह बीटा,केरोटीन व विटामिन ए का स्त्रोत हैं तथा इसमें मौजूद अन्य प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता हैं

 

लैम्ब आवश्यक मात्रा मैं फैटी एसिड व लिनोलिक एसिड होता हैं जो एक संतुलित अनुपात मैं आपके डॉग को फैट(वसा) प्रदान करता हैं 

 

Farmina डॉग फ़ूड मैं कद्दू के साथ कई अन्य सब्जियों व फलो का उपयोग  भी किया गया हैं जैसे की अनार जो की विटामिन C ,पोटेशियम, फास्फोरस व का प्राकृतिक स्रोत हैं 

Check  Price  on  Amazon

 

8

Royal Canin Dry Hypoallergenic Veterinary Diet

सामग्री (ingrediant)

चावल, हाइड्रोलाइज्ड सोया प्रोटीन अलग, पशु वसा, हाइड्रोलाइज्ड पोल्ट्री लीवर, बीट पल्प, खनिज, सोया तेल, मछली का तेल, फ्रुक्टो-ओलिगो-सैकराइड्स, बोरेज ऑयल, मैरीगोल्ड एक्सट्रैक्ट (ल्यूटिन का स्रोत)। प्रोटीन स्रोत: हाइड्रोलाइज्ड सोया प्रोटीन आइसोलेट, हाइड्रोलाइज्ड पोल्ट्री लिवर। कार्बोहाइड्रेट स्रोत: चावल।

यह एक वेजिटेरिअन डॉग फ़ूड हैं जिसे प्रमुख रूप से ऐसे डॉग के लिए बनाया गया हैं जो आँत रोग,क्रोनिक डायरियाँ एवं फ़ूड रिएक्शन से ग्रस्त व पीड़ित हैं 

इसमें उपस्थित हाइड्रोलाइज्ड प्रोटीन यह सुनिश्चित करता हैं की भोजन हाइपोएलर्जेनिक हो epa/dha ओमेगा 3 फैटी एसिड जैसे पोषक तत्व संतुलित एवं स्वस्थ पाचन व त्वचा के लिए सहायक होता हैं व सुरक्षा प्रदान करते हैं 

 

Check  Price  on  Amazon

 

7

Hill’s Science Diet Puppy Large Breed, Chicken Meal & Oats Recipe Dry Dog Food

सामग्री (ingrediants) 

 

चिकन भोजन, साबुत अनाज गेहूं, साबुत अनाज ओट्स, साबुत अनाज सोरघम, मक्का लस भोजन, साबुत अनाज मक्का, पिग मांस वसा(फैट), चिकन लीवर स्वाद, अलसी, सूखे बीट पल्प, मछली का तेल, लैक्टिक एसिड, पोर्क फ्लेवर, आयोडीन युक्त नमक, पोटेशियम क्लोराइड। , Dicalcium फॉस्फेट, Choline क्लोराइड, विटामिन (विटामिन ई अनुपूरक, L-Ascorbyl-2-Polyphosphate (विटामिन सी का स्रोत), नियासिन अनुपूरक, थायमिन मोनोनिट्रेट, विटामिन ए अनुपूरक, कैल्शियम पैंटोथेनेट, विटामिन बी 12 अनुपूरक, पाइरिडोक्सिन हाइड्रोक्लोराइड, राइबोफ्लेविन अनुपूरक। बायोटिन, फोलिक एसिड, विटामिन डी 3 सप्लीमेंट), टॉरिन, खनिज (फेरस सल्फेट, जिंक ऑक्साइड, कॉपर सल्फेट, मैंगनीज ऑक्साइड, कैल्शियम आयोडेट, सोडियम सेलेनाइट), ओट फाइबर, एल-कार्निटाइन, ताजगी के लिए मिश्रित टोकोफेरोल्स, प्राकृतिक स्वाद, बीटा- कैरोटीन, सेब, ब्रोकोली, गाजर, क्रेनबेरी, हरी मटर।

 

 

Hill’s Science का यह फ़ूड सर्वोत्तम स्तर के कैल्सियम के साथ बनाया गया जो की एक बड़ी नस्ल के बढ़ते पिल्लै के विकास हेतु आवश्यक हैं

इसमें शामिल मिनरल्स की सन्तुलि मात्रा हड्डियों तथा दांतो को मजबूत बनाता हैं एवं फिश आयल उपस्थित dha     मस्तिष्क व आँखों उन्नति(डवलपमेंट) को सुनिश्चित  करता है और उच्च गुणवत्ता वाले प्रोटीन मासपेशियो के उचित निर्माण मैं सहायक होते हैं  

 Check Price on Amazon

 

6

Hill’s Science Diet Adult Large Breed

सामग्री (ingrediants) 

चिकन, होल ग्रेन व्हीट, क्रैकड पीयर्ड बार्ली, होल ग्रेन सोरघम, होल ग्रेन कॉर्न, कॉर्न ग्लूटेन मील, चिकन मील, पोर्क फैट, चिकन लिवर फ्लेवर, ड्राइड बीप पल्प, सोयाबीन ऑयल, लैक्टिक एसिड, फ्लैक्ससीड, पोटैशियम क्लोराइड, आयोडीन युक्त नमक। कैल्शियम कार्बोनेट, कोलीन क्लोराइड, विटामिन (विटामिन ई अनुपूरक, L-Ascorbyl-2-Polyphosphate (विटामिन C का स्रोत), Niacin Supplement, Thiamine Mononitrate, Vitamin A Supplement, Calant Pantothenate, Vitamin B12 Supplement, Pyridoxine Hydrochloride, Riboflavin अनुपूरक, बायोटिन। , फोलिक एसिड, विटामिन डी 3 सप्लीमेंट), खनिज (फेरस सल्फेट, जिंक ऑक्साइड, कॉपर सल्फेट, मैंगनीज ऑक्साइड, कैल्शियम आयोडेट, सोडियम सेलेनाइट), ओट फाइबर, टॉरिन, ताजगी के लिए मिक्स्ड टेट्रोफेरोल, प्राकृतिक स्वाद, बीटा-कैरोटीन, सेब, ब्रोकोली। , गाजर, क्रेनबेरी, हरी मटर।

 

यदि आप एक बड़ी डॉग नस्ल के ओनर हैं जैसे जर्मन शेफर्ड , लेब्राडोर , ग्रेट डेन ,रॉटवैलेर या कोई और दूसरी नस्ल जिसका वजन 25 किलोग्राम से अधिक हो तो यह आपके डॉग के लिए बहुत अच्छा फ़ूड हैं.

 

बड़े नस्ल के डॉग्स को अधिकतर कमर व हड्डियों से संबंधित कई अनेक समस्याएं उपस्थित होती हैं हिल्स डॉग फ़ूड मैं  ग्लूकोसामिन, चोन्ड्रोइटिन होता हैं जो की हड्डियों व जोड़ों के लिए बहुत सहायक फ़ायदेमंद माना जाता हैं 

 

तथा इसमें ओमेग 6 फैटी एसिड भी होता डॉग स्किन को नरिश करता हैं व बालो मजबूत एवं चमकदार बनाये रखता हैं और इसमें मौजूद एन्टिओक्सीडेन, विटामिन E , विटामिन C शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं।    

 

Check Price on Amazon

 

5

Purina Supercoat 

सामग्री (Ingrediants) 

अनाज और अनाज उत्पाद (गेहूं, चावल की भूसी, मकई) चिकन और चिकन उत्पाद चिकन तेल और हाइड्रोलाइज्ड चिकन प्रोटीन) विटामिन और खनिज सिरप घुलनशील फाइबर निर्जलित मछली प्रोटीन और दूध

 

यह ऑस्ट्रेलिया का प्रतिष्ठित डॉग फ़ूड ब्रांड हैं जो अब इंडिया मैं उपलब्ध हैं कई डॉग का वजन अधिक भोजन के कारण अनावश्यक रूप से बढ़ने लगता हैं क्योंकि कई डॉग फूड्स मैं अधिक मात्रा मैं फैट और कैलोरीज़ होता हैं । 

Purina Supercoat मैं न्यूनतम 24 % प्रोटीन व 8 % फैट एवं संतुलित मात्रा मैं कैलोरीज़ होता हैं जो डॉग्स के स्वास्थ्य एवं वजन को संतुलित रखता हैं तथा इसके अलावा इसमें ओमेगा 3 व 6 फैटी एसिड होता है जो की स्किन व बालो के लिए बहुत फ़ायदेमंद हैं। 

ऐसे डॉग्स जो ज्यादा शारीरिक गति विधि नहीं करते जैसे खेलना घूमना इत्यादि ऐसे डॉग के लिए एक उपयुक्त फ़ूड हैं। 

Check Price on Amazon

 

4

Grain Zero Adult Dry Dog Food

सामग्री (ingrediants)

चिकन (48%), सूखे अंडे के उत्पाद, आलू, दलिया, अलसी (ओमेगा 3 का स्रोत), मछली का तेल (डीएचए का स्रोत – docosahexaenoic एसिड), चिकन तेल, समुद्री मछली का भोजन (ओमेगा 3 फैटी एसिड का स्रोत), सैल्मन ऑयल, बीटा कैरोटीन, टॉरिन, गाजर, लहसुन, युक्का स्किदिगेरा एक्सट्रैक्ट।, केलेटेड मिनरल्स: कैल्शियम आयोडेट, कैल्शियम कार्बोनेट, मोनो और डिकल कैल्शियम फॉस्फेट, फेरस सल्फेट, आयरन एमिनो एसिड chelated, जिंक अमीनो एसिड chelated, जिंक सल्फेट नमक। , विटामिन: विटामिन-ई, विटामिन-सी (कोटेड), पाइरिडोक्सीन हाइड्रोक्लोराइड (विटामिन-बी 6), राइबोफ्लेविन (विटामिन-बी 2), विटामिन-डी 3, विटामिन-बी 12, विटामिन-ए, कैल्शियम पेंटोथेट (विटामिन-बी 5) और फॉलिक एसिड (विटामिन-बी 9), अन्य: क्लोरीन क्लोराइड, एल-लाइसिन, डीएल-मेथियोनीन, एल-थ्रोनिन, एल-ट्रिप्टोफैन, एल-आर्जिनिन

 

यह एक इंडियन डॉग फ़ूड ब्रांड हैं जिसे कम्पलीट एंड बैलेंस डाइट फार्मूला व अनुभवी वेटेरिनारिअन्स अवं नुट्रिशनिस्ट्स द्वारा usa मैं बनाया गया हैं जिसमे मक्का, आटा, व सोया का उपयोग नहीं किया गया हैं 

 

इसमें विटामिन व चेलटेड मिनरल्स भी होते जो की इम्यून सिस्टम को बेहतर स्वथ्य बनाये रखने कारगर होते हैं तथा इसमें ओमेगा 3 एवं 6 फैटी एसिड भी मौजूद होता हैं की स्किन व बालो की ग्रोथ मैं सहायक होता हैं

 

इसमें उपलब्ध कैल्शियम व फॉस्फोरस जोड़ों व हड्डियों के मजबूती प्रदान कर ग्रोथ मैं सहायता हैं 

 

Check Price on Amazon

 

3

Arden Grange Elizabeth Adult Dog Chicken and Rice

सामग्री (ingrediants) 

चिकन (चिकन मांस भोजन 25%, ताजा चिकन 5%), चावल (25%), मक्का, परिष्कृत चिकन तेल, चुकंदर का गूदा, चिकन पाचन, पूरे सूखे अंडे, खमीर, क्रिल्ल, पूरे अलसी, खनिज, ग्लूकोसामाइन (740mg / kg) ), MSM (740mg / kg), प्रीबायोटिक FOS, प्रीबायोटिक MOS, चोंड्रोइटिन (520mg / kg), युक्का एक्सट्रैक्ट, क्रैनबेरी, न्यूक्लियोटाइड्स।

 

Arden Grange एक माध्यम आकार के वयस्क डॉग्स के लिए उचित फ़ूड हैं

यह चिकन व राइस द्वारा निर्मित हैं जिसमे स्वादिष्ट व सुपाच्य चिकन नुस्खा शामिल किया गया हैं

 

इसके अतिरिक्त इसमें प्रोबायोटिक्स,सयुक्त सप्लीमेंट,क्रिल एवं युका एक्सट्रेक्ट भी शामिल किया गया हैं सामान्य गति-विधि करने वाले वयस्क डॉग्स के लिए समृद्ध फ़ूड हैं 

 

Check Price on Amazon

 

2

Chappi Adult Dry Dog Food

सामग्री (ingrediants) 

 

अनाज और अनाज उपोत्पाद, चिकन और चिकन उप-उत्पाद, मांस और मांस उपोत्पाद, वनस्पति तेल, आयोडीन युक्त नमक, आवश्यक विटामिन और खनिज, संरक्षित संरक्षक, एंटीऑक्सिडेंट और स्वाद। कोई बीफ या पोर्क नहीं।

 

Chappi डॉग फ़ूड यह विशेष रूप से वयस्क ( एडल्ट ) डॉग्स के लिए हैं जिनका पांचन तंत्र कमजोर होता हैं तथा आसानी से भोजन पचा नहीं पातें हैं 

       

इसमें कम मात्रा फैट और डाइट्री फाइबर का संतुलित मिश्रण होता हैं जिसे डॉग्स आसानी से पचा सकते हैं एवं यह पाचन तंत्र को स्वस्थ बनाता हैं इसमें साबुत मक्का व साबुत गेहू का उपयोग किया गया है जो उच्च पोषक तत्व प्रदान हैं

 

इसे बिना एग,सोया, रेडमीट गया है इसके अलावा इसमें समृद्ध मात्रा सुपार्च्य प्रोटीन एवं पॉलीअनसेचुरेटेड फैटी एसिड का स्थिर मिश्रण जो आपके डॉग के लिए एक संतुलित आहार हैं साथ ही साथ इसमें मौजूद फैटी एसिड डॉग के फर को चमकदार हैं 

Check Price on Amazon

 

1

Goodness Senior – Trout with Salmon, Sweet Potato & Asparagus Grain Free Dog Food

सामग्री (ingrediants)

ट्राउट और सामन 50% (30% ताजा तैयार ट्राउट, 11% सूखे सामन, 4% ताजा तैयार सामन, 3% सामन तेल, 2% सामन स्टॉक), शकरकंद (24%), मटर, आलू, चुकंदर का गूदा, मटर प्रोटीन , अलसी, आलू प्रोटीन, खनिज, विटामिन, वनस्पति स्टॉक, शतावरी (7.5 ग्राम / किलोग्राम), ग्लूकोसामाइन (170 मिलीग्राम / किग्रा), मेथिलसुल्फोनीलमेथेन (170 मिलीग्राम / किग्रा), चोंड्रोइटिन सल्फेट (125 मिलीग्राम / किग्रा), एफओएस (92 मिलीग्राम) / किग्रा), एमओएस (23 मिलीग्राम / किग्रा)।

 

Goodness senior वरिष्ठ डॉग्स ( 7+ वर्ष से अधिक ) के लिए विशेष रूप से बनाया गया डॉग फ़ूड हैं जिसे अनाज रहित फार्मूला द्वारा तैयार किया गया हैं यह एक best grain free dog food है तथा इसमें मॉस , फल,सब्ज़ियाँ शामिल है जो की अत्यधिक कुत्तो  मैं होने वाले फ़ूड एलेर्जी से बचाव करता हैं 

 

इसमें 50 %ट्राउट व् सैल्मोन होता हैं जो आपके डॉग के त्वचा व कोट को बेहतर बनाता हैं एवं इसमें उपस्थित ग्लूकोसामाइन, चोंड्रोइटिन सल्फ़ेट और एमएसएम मासपेशियो की कमज़ोरी को दूर कर हड्डियों की दुरुस्त करता हैं

Check Price on Amazon

SHARE THIS :

Leave a Comment