डॉग्स के लिए लिक्सन टैबलेट के फायदे। LIXEN tablet for dog in Hindi

LIXEN tablet for dog in Hindi। लिक्सेन टेबलेट फॉर डॉग इन हिंदी। Lixen Powder uses in poultry in Hindi। Lexin Tablet in Hindi। Lixen टैबलेट के फ़ायदे। 


डॉग मनुष्य के सबसे लोकप्रिय पालतू जानवर होते है और यदि इन्हें कोई भी दिक्कत या परेशानी होती है तो एक डॉग ऑनर होने के नाते हम भी परेशान हो जाते है तथा डॉग संबंधित बीमारियों के लिए कई प्रक्रार की दवाएं उपलब्ध है जिन्हे आप पशु चिकित्सक की सलाह से अपने डॉग को दे सकते है।

हम इस लेख मैं आपको डॉग्स के लिए लिक्सेन टेबलेट के फायदों के बारे मैं जानेंगे साथ ही इसका उपयोग केसे किया जाता है इसके इस्तेमाल के दौरान हमे कौन कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए इसके बारे मैं भी हम इस लेख मैं जानेंगे। तथा लिक्सेन टेबलेट से होने दुस्प्रभावो के बारे मैं भी हम इस आर्टिकल मैं जानेंगे।


लैक्सिन टैबलेट क्या हैं।Lexin Tablet in Hindi

Lexin टैबलेट एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति मै आने वाली दवाई है जिसका उपयोग बैक्ट्रियल संक्रमण के उपचार हेतु किया जाता है तथा इसके और भी अन्य उपयोग है जिसके बारे मैं हम आगे विस्तार से जानेंगे। Lexin टैबलेट का निर्माण अलग अलग कंपनियां करती है।

ALSO READ


डॉग्स के लिए लैक्सिन टैबलेट के फायदे। LIXEN tablet for dog in Hindi

Lexin टैबलेट एक एलोपैथिक दवाई है जिसका उपयोग पशु चिकित्सक भी डॉग्स के लिए करते है तो आइए जानते है की कुत्ता के लिए lexin टैबलेट के क्या फायदे हैं।

1.lexin टैबलेट का उपयोग मनुष्यो के अलावा पशु चिकित्सक भी डॉग्स पर करते है इसका उपयोग मुख्य रूप से बैक्ट्रियल संक्रमण की रोकथाम और इसके उपचार हेतु किया जाता हैं।

2.डॉग्स को बैक्ट्रियल संक्रमण कई प्रकार से हो सकते जैसे की त्वचा, आंत, कान, यूरिन तथा lexin टैबलेट इन सभी स्थितियों मैं उपयोगी होता है।

ALSO READ


Lexin टैबलेट के अन्य फ़ायदे। Lexin Tablet Uses in Hindi 

Lexin टैबलेट मुख्य लाभों के अलावा इसके कुछ और भी अन्य उपयोग है तो इन फायदों के बारे मैं जानते है।

Lexin टैबलेट हड्डियों और गुर्दों के संक्रमण मैं उपयोग की जाती इसके अलावा गले मैं दर्द निमोनिया ओर ब्रोकाइटिस जैसे गंभीर रोगों मैं भी यह चिकित्सक की सलाह से दो जाती है।


Lexin टैबलेट के दुष्प्रभाव। Lexin tablet side effects in Hindi 

Lexin टैबलेट के फायदों के अलावा इसके कुछ नुकसान भी है जो की आपको इसके इस्तेमाल के दौरान आपके डॉग्स मैं देखने को मिल सकते है।

  • दस्त
  • उल्टी
  • एलर्जी
  • पेट दर्द
  • शरीर सुस्त होना

यह सभी दुस्प्रभाव आपके डॉग मैं अस्थाई रूप से देखने को मिल सकते है लेकिन यदि साईड इफेक्ट गंभीर और लंबे समय तक देखने को मिलते है तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करे।

इसके अलावा कुछ अन्य स्थितियों मैं भी lexin टैबलेट के दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है।

  • निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से डॉग्स को lexin टैबलेट का सेवन कराएं जाने पर इसके दुस्प्रभाव देखने को मिल सकते है।
  • ऐसे डॉग्स जो की किसी अन्य स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित है और उन्हें बिना चिकित्सक की सलाह के lexin टैबलेट दिया जाता है तो ऐसी स्थिति मैं भी इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है।
  • Lexin टैबलेट किसी घटक सामग्री से एलर्जी होने के बावजूद यदि इसका सेवन किया जाता है तो ऐसी स्थिति मैं भी इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है।
  • एक्सपायर हो चुके Lexin टैबलेट का सेवन यदि किसी डॉग को कराया जाता है तो ऐसी स्थिति मैं भी इसके नुकसान देखने को मिल सकते है।

आपके डॉग के साथ Lexin टैबलेट के दुष्प्रभावों से जुड़ी कुछ जानकारी या व्यक्तिगत अनुभव है तो कमेंट के माध्यम से हमारे साथ जरूर शेयर करे यह हमारे और हमारे पाठको के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी होगी।

ALSO READ


डॉग्स के लिए Lexin टैबलेट से संबंधित सावधानी।

अपने डॉग को लेक्सिन टैबलेट का सेवन कराने से पहले कुछ सावधानियां है जिन्हे ध्यान मैं रखना बेहद जरूरी होता इन महत्वपूर्ण बातों को यदि आप ध्यान में रखते है तो अनजाने में होने वाली हानि से बच सकते है।

  • प्रेगनेंट डॉग को लेक्सिन टैबलेट देने से पहले चिकित्सक की सलाह जरूर लें। तथा पशु चिकित्सक की सलाह के बाद ही इसे दे।
  • ऐसे डॉग्स जो की किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और वर्तमान समय मैं उपचार ले रहे है उन्हे इसका सेवन पशु चिकित्सक की सलाह से ही करवाए।
  • Lexin टैबलेट मै उपस्थित किसी घटक सामग्री से यदि आपके डॉग को एलर्जी या किसी प्रकार की समस्या है तो इसका उपयोग न करे।
  • किसी अन्य दवाओं के साथ Lexin टैबलेट का सेवन अपने डॉग को कराने से पहले पशु चिकित्सक की सलाह जरूर लें।
  • Lexin टैबलेट का सेवन अपने डॉग को डॉक्टर द्वारा बताए गए तरीके से ही करवाए।
  • स्तनपान करने वाली डॉग्स को Lexin टैबलेट देने से पहले पशु चिकित्सक की सलाह जरूर लें।

ALSO READ


डॉग्स के लिए Lexin टैबलेट सेवन विधि। Lexin Tablet Uses for dogs in Hindi 

डॉग्स को Lexin टैबलेट देने का एक सही समय और तरीका होता है तभी यह आपके डॉग को पूर्ण रूप से फायदा पहुंचाती हैं।

विधि: डॉग्स को lexin टैबलेट का सेवन पशु चिकित्सक की सलाह कराया जाता है तथा उनके द्वारा बताए तरीके से ही इसका सेवन करें।

SHARE THIS :

2 thoughts on “डॉग्स के लिए लिक्सन टैबलेट के फायदे। LIXEN tablet for dog in Hindi”

Leave a Comment