कुत्तों मै पर्वो वायरस लक्षण देखभाल उपचार। Parvovirus in dogs treatment in Hindi

PARVO me Dog ki Care Kaise karein। पार्वो वायरस कितने दिन में ठीक होता है? Parvo treatment at home in Hindi। पार्वोवायरस के लक्षण। Parvovirus in dogs treatment in Hindi


पर्वो वायरस कुत्ता को होने वाला एक वायरस है जो की अलग अलग कारणों से कुत्तो को हो सकता है तथा इस लेख मैं जानेंगे की पर्वो वायरस क्या है इसके क्या लक्षण होते है एवम पर्वो वायरस होने पर कुत्ते की देखभाल कैसे करे तथा पर्वो वायरस कितना खतरनाक हो सकता है।

पर्वो वायरस क्या है। Parvovirus in Hindi

पर्वो वायरस कुत्ता होने वाला एक बेहद खतरनाक और जानलेवा वायरस है पर्वो वायरस को अन्य नामों से भी जाना जाता है जैसे की केनाइन पर्वो वायरस अथवा CPV जैसे नमो से। पर्वो वायरस अधिकतर छोटे पिल्लों को अपना शिकार बनाते है इसके अलावा ऐसे कुत्तों को यह जल्दी प्रभावित करता है जिनका पूर्ण टीकाकरण नही हुआ है या फिर जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है।

यह भी पढ़े


पर्वो वायरस के लक्षण। Parvovirus symptoms in Hindi 

पर्वो वायरस की की पहचान केसे करे। कुत्तों मैं होने वाले पर्वो वायरस का सही समय पर उपचार करना बेहद जरूरी होता ही जिसके लिए हमे पर्वो वायरस की पहचान करना जरूरी होता है। पर्वो वायरस की पुष्टि आप इसके लक्षणों के माध्यम से कर सकते है तो आइए जानते है की पर्वो वायरस के क्या लक्षण होते है।

पर्वो वायरस से संक्रमित होने पर यह सभी लक्षण देखने को मिल सकते है।

  • भूख की कमी
  • पेट मैं दर्द और सूजन
  • तेज बुखार 
  • शरीर गर्म होना
  • उल्टी
  • खूनी दस्त
  • लगातार उल्टी और दस्त 

इन सभी लक्षणों की पहचान करके आप अपने कुत्ते मैं पर्वो वायरस की पुष्टि कर जरूरी उपचार कर सकते है।

यह भी पढ़े


कुत्तों मैं पर्वो वायरस कैसे फैलता है।

पर्वो वायरस कैसे फैलता है यह जानकारी यदि हर एक डॉग ऑनर के पास रहे तो आप अपने कुत्ते को पर्वो वायरस से बचाव कर सकते हैं। पर्वो वायरस एक संक्रमित कुत्ते के संपर्क मैं यदि कोई दूसरा कुत्ता आता है तो वह भी इस वायरस से संक्रमित हो सकता है इसके अलावा संक्रमित कुत्ते के मल को सूघने और चाटने से भी यह वायरस एक स्वस्थ्य कुत्ते को संक्रमित कर सकता है।

इसका अलावा पर्वो वायरस संक्रमित कुत्ते के चीजों के संपर्क मैं भी यदि कोई कुत्ता आता है तो वह पर्वो वायरस से संक्रमित हो सकता है। 


कुत्ते को पर्वो वायरस से कैसे बचाएं।

कुछ महत्वपूर्ण बातों को यदि आप ध्यान मैं इन रखते है तो पर्वो वायरस से अपने कुत्ते का बचाव कर सकते है।

  • जब भी आप अपने कुत्ते को घर के बाहर लेकर जाते है तो उसे हमेशा बांध कर ले जाए।
  • बाहर लेकर जाते समय बाहरी कुत्त्तो के संपर्क मैं आने से अपने कुत्ते को बचाए खास कर बीमार और आवारा कुत्तों से।
  • अपने कुत्ते को अनावश्यक चीजे जैसे की मल,गोबर,कचर और बाहरी खाद्य पदार्थों सूंघने और चाटने से बचाए।
  • कुत्ते के शारीरिक साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें।
  • कुत्ते के लिए उपयोग की जाने वाली वस्तुओं को अन्य कुत्ता के संपर्क से दूर रखे एवम नियमित रूप से उनकी सफाई करते रहें।
  • पर्वो वायरस से कुत्ते को सुरक्षित रखने के लिए समयानुसार सभी टीके अपने कुत्ते को लगवाए।

यह भी पढ़े


पर्वो वायरस मैं कुत्ते की देखभाल कैसे करें।

यदि कोई कुत्ता पर्वो वायरस से संक्रमित हो जाता है उसे चिकत्सक के उपचार के साथ विशेष रूप से देखभाल की आवश्यकता होती है तो आइए जानते है की पर्वो वायरस मैं कुत्ते की देखभाल कैसे करें।

1. सर्वप्रथम पर्वो वायरस का संदेह होने पर पर तुरन्त पशु चिकित्सक के आप अपने कुत्ते को लेकर जाए।

2.पर्वो वायरस मैं कुत्ते को बार बार उल्टी और दस्त जेसी दिक्कतें होती है जिससे निपटने के लिए उन्हें इलेक्ट्रोलाइट का घोल देते रहे जिससे की वह निर्जलीकरण से बचे रहें।

3.बीमार कुत्ते को ठंड और हवा से बचाए शरीर को गर्म बनाए रखने की कोसिस करे। जिसके लिए गर्म चादर,कपड़े और हवा बंद कमरे का उपयोग करे।

यह भी पढ़े


पर्वो वायरस का उपचार घर पर केसे करें।

पर्वो वायरस से संक्रमित कुत्ते के उपचार के लिए यह बेहद जरूरी है आप उसे सबसे पहले और जल्दी एक पशु चिकित्सक के पास लेकर जाए। और यदि किसी कारण से आप उस समय अपने कुत्ते को पशु चिकित्सक के नही लेकर जा सकते है तो कुछ घरेलू उपचार है जिनकी सहायता आप ले सकते है।

1. पर्वो वायरस से संक्रमित होने पर कुत्ते को उल्टी और दस्त की समस्या होती है जिसकी वजह से कुत्ते के शरीर मैं पानी की कमी हो सकती है अथवा जिससे बचाव के लिए उन्हें तरल पेय पदार्थ देते रहे।

2. पर्वोवायरस के दौरान कुत्तों में होने वाले उल्टी को रोकने के लिए आप शहद, नींबू का रस और इलाइची के दाने का पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह मिश्रण कुत्ते को आवश्यक डॉक्टरी चिकित्सा ना दिए जाने तक उल्टी को रोकने के लिए दिया जा सकता है।

3.बुखार की रोकथाम के लिए आप अस्थाई रूप से किसी भी सुरक्षित दवाई का प्रयोग कर सकते है जिसके बारे मैं आपको पूर्ण जानकारी हो।

यह भी पढ़े


कैसे एक पशु चिकित्सक के बिना Parvo इलाज करें।

पर्वो वायरस कुत्तों मैं होने वाला एक जानलेवा रोग है जिसका कोई भी पुख्ता इलाज मौजूद नहीं है तो एक पशू चिकित्सक के बिना पर्वो का इलाज संभव नहीं है आप घरेलू उपचार के माध्यम से कुछ समय के लिए इसके लक्षणों को नियंत्रित कर सकते है। लेकिन कुत्ते को पशु चिकित्सक के पास लेकर जाना बेहद आवश्यक होता है।


पार्वो वायरस कितने दिन में ठीक होता है?

चिकित्सा जगत मैं पर्वो वायरस का अभी तक कोई भी ठोस उपचार मौजूद नहीं है पशु चिकित्सक टीकरण को ही इससे बचने का सबसे अच्छा उपाय मानते है क्योंकि जिन कुत्तों का टीकाकरण हो चुका है उन्हे पर्वो वायरस का खतरा कम होता तथा टीकाकरण के अतिरिक्त कुत्तों मैं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए शारीरिक साफ सफाई के माध्यम से पर्वो और अन्य संक्रमण से कुत्तों को बचाया जा सकता है।

SHARE THIS :

Leave a Comment