पिटबुल डॉग प्राइस। पिटबुल डॉग प्राइस इन इंडिया। PitBull Dog Price In India।
पिटबुल डॉग एक ताकतवर और मस्कुलर शरीर वाली कुत्ते की नस्ल है जिसके जबड़े काफी शक्तिशाली और मजबूत होते है तथा पिटबुल डॉग बहुत अधिक बुध्दिमान, चंचल और फुर्तीले होते है तथा यह मनुष्य के अच्छे साथी और रक्षक के रूप मै जाने जाते।
दोस्तो पिटबुल डॉग बहुत आज्ञाकारी और सभ्य होते है तथा आपकी हर बात मानते है लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है आप अपने पिटबुल डॉग की ट्रेनिंग और देखभाल किस तरीके से करते है।
क्योंकि यह गार्ड डॉग की नस्ल हैं जिसके परिणाम स्वरुप यह बेहद आक्रामक और गुस्सैल होते है लेकिन बिना किसी कारण के ऐसे किसी पर भी हमला नही करते है।
इस लेख मै हम पिटबुल डॉग की कीमत और इसकी कीमत को प्रभावित करने वाले कारकों के बारे में जानेंगे तथा पिटबुल डॉग खरीदते समय किन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए।
पिटबुल की कीमत कितनी है? पिटबुल डॉग प्राइस
पिटबुल चरित्र के बारे में अच्छे से जानने के बाद यदि आप इस नतीजे पर आ गए है की आपको पिटबुल डॉग पालना है। तो बाकी अन्य लोगो की तरह ही आपके मन यह सवाल ज़रूर होगा की पिटबुल डॉग की क्या कीमत है?
एक स्वस्थ तंदुरुस्त और उच्च गुणवत्ता वाले पिटबुल डॉग की कीमत 10,000/-Rs से 50,000/ तक हो सकती है लेकिन यह कीमत कुछ कारणो के वजह से अलग अलग हो सकती है जिसके बारे मै हम आगे जानेंगे।
यह भी पढ़े 👉
पिटबुल डॉग की कीमत भारत के प्रमुख शहरों मैं। पिटबुल डॉग की प्राइस
पिटबुल डॉग की कीमत दिल्ली।Pitbull dog price in delhi
दिल्ली भारत की राजधानी है तथा यहां एक स्वस्थ्य और शुद्ध पिटबुल डॉग की कीमत 20,000–50,000/–RS तक होना एक स्वाभाविक कीमत हैं।
पिटबुल डॉग की कीमत कोलकाता।Pitbull dog price in Kolkata
कोलकाता पश्चिम बंगाल की राजधानी है तथा यहां एक उच्च गुणवत्ता वाले शुद्ध पिटबुल डॉग की क़ीमत 15,000–40,000/–RS तक हो सकती है।
पिटबुल डॉग की कीमत हैदराबाद। Pitbull dog price in delhi Hyderabad
हैदराबाद दक्षिण भारत का एक प्रमुख शहर है तथा यहां एक पिटबुल डॉग की कीमत 20,000–50,000/–RS तक हो सकती है।
पिटबुल डॉग की कीमत मुंबई। pitbull dog price in Mumbai
मुम्बई भारत की महानगरी है जहां बड़े बड़े उद्योगपति और फिल्म स्टार रहते हैं तथा यहां पिटबुल डॉग की कीमत 15,000–50,000/–RS तक होना स्वाभाविक हो सकता हैं।
पिटबुल डॉग की कीमत हरियाणा। pitbull dog price in haryana
हरियाणा मैं डॉग्स लवर्स की अच्छी खासी संख्या है तथा यहां पर एक पिटबुल की कीमत 10,000–50,000/–RS तक हो सकती है।
पिटबुल डॉग की कीमत भोपाल।pitbull dog price in Bhopal
भोपाल शहर मध्यभारत की कैपिटल है तथा यहां पर एक पिटबुल नस्ल की कीमत 20,000–50,000/–RS तक हो सकती हैं।
पिटबुल डॉग की कीमत इंदौर।pitbull dog price in Indore
पिटबुल डॉग मध्यप्रदेश का मुख्य शहर है जिसे मिनी मुंबई भी कहा जाता है एवम यहां एक पिटबुल नस्ल की कीमत 15,000–50,000/–RS तक हो सकती है।
पिटबुल डॉग की कीमत ग्वालियर।pitbull dog price in gwalior
पिटबुल डॉग की को कीमत ग्वालियर जैसे एक छोटे शहर मैं लगभग 10,000–35,000/–RS तक हो सकती है।
पिटबुल डॉग की कीमत केरेला।Pitbull dog price in kerala
केरेला भारत की सबसे छोटे राज्यों मैं शामिल है जहां एक पिटबुल डॉग की कीमत 20,000–50,000/–RS तक हो सकती है।
पिटबुल डॉग की कीमत तमिलनाडु। Pitbull Dog price in tamilnadu
तमिलनाडु राज्य मैं पिटबुल डॉग की कीमत 20,000–45,000/–RS तक हो सकती है जिसे आप किसी भरोसेमंद पेट स्टोर या फिर ब्रीडर से खरीद सकते हैं।
पिटबुल डॉग की कीमत OLX पर।Pitbull dog price in india olx
वैसे तो इंडिया मैं ऑनलाइन डॉग सेल करने पर प्रतिबंध है लेकिन कई डॉग OLX पर सेल करते है जिनसे आप OLX के माध्यम से संपर्क करते है OLX par पिटबुल डॉग की कीमत निर्धारित तो नही है यह हर शहर के हिसाब से अलग अलग हो सकती है।
लोग पिटबुल क्यों खरीदते हैं?
पिटबुल डॉग एक ताकतवर और शक्तिशाली नस्ल है जो की सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक अच्छी डॉग ब्रीड मानी जाती है तथा अधिकतर लोग पिटबुल डॉग को घर,परिवार और संपति की सुरक्षा करने के लिए खरीदना पसंद करते है।
पिटबुल की कीमत को प्रभावित करने वाले कारण
कुछ कारणों से पिटबुल डॉग की कीमत पर प्रभाव पड़ सकता है जिसकी वजह से पिटबुल डॉग की कीमत अपेक्षाकृत कम या फिर ज्यादा हो सकती है तो आइए जानते है।
1.भारत मैं अनगिनत शहर मौजूद है जिसमे कई छोटे और बड़े शहर शामिल है बड़े शहरों की जीवन शैली और बाकी चीजे छोटे शहरों की अपेक्षा थोड़ी महंगी होती है यदि आप भारत के किसी बड़े और विकसित शहर मैं रहते है और वहाँ से पिटबुल डॉग खरीदते है तो यकीनन आपको अन्य छोटे शहरों की अपेक्षा यह आपको महंगा मिलेगा क्योकि बड़े और विकसित शहरों मैं पिटबुल डॉग की उपलब्धता काम एवं डिमांड अधिक होती हैं ।
वही यदि आप किसी छोटे शहर या कस्बे रहते है जहाँ पिटबुल डॉग की डिमांड कम है तो यह आपको कम दामो पर मिल उपलब्ध हो जाएगा।
2.दोस्तो जब भी हम कोई डॉग खरीदते है तो उसमें ब्रीडर का एक महत्वपूर्ण योगदान होता है तो यह बहुत जरूरी हो जाता है की हम एक रेपुटेड और भरोसेमंद ब्रीडर से ही पिटबुल डॉग खरीदें हालाँकि आप अगर एक रेपुटेड ब्रीडर से पिटबुल डॉग खरीदते है तो यह आपको इसके लिए आपको थोड़ी अधिक कीमत चुकानी पड़ सकती है।
वही आप इसके स्थान आप किसी अनरेपुटेड और अनुभव हीन ब्रीडर अथवा पेट स्टोर से पिटबुल डॉग खरीदते है तो यह आपको कम कीमतों पर यह मिल सकता है।
3. पिटबुल की कीमत उसके रजिस्ट्रेशन से प्रभावित हो सकती है आप यदि कोई ऐसा पिटबुल डॉग खरीदते है जो की KCI द्वारा पंजीकृत तो मुमकिन है की उसकी कीमत सामान्य की अपेक्षा थोडी अधिक होगी लेकिन यदि आप एक अपंजीकृत डॉग खरीदते है तो उसकी कीमत उम्मीद अनुसार थोड़ी कम हो सकती है।
पिटबुल डॉग खरीदते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखे।
दोस्तों जब भी आप कोई डॉग खरीदते है या पालते है जिसमें से अधिकतर लोगों के लिए यह नया अनुभव होता हैं तथा इसी कारण से कई लोग कुछ गलतियां कर बैठते है जिसके कारण आगे चलकर भविष्य मै उन्हें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं जिससे बचने के लिए पिटबुल डॉग खरीदते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखे।
- पिटबुल डॉग खरीदने से पहले जिस ब्रीडर या पेट स्टोर से आप पिटबुल ख़रीद रहें है उसके बारे मै अच्छे से पुष्टि कर ले की बाजार में उसकी छवि कैसी है तथा जिन लोगो उस ब्रीडर से कोई डॉग खरीदा है उनकी उस ब्रीडर के बारे मै क्या राय है।
- पिटबुल डॉग खरीदते समय यह सुनिश्चित करे की जो पिल्ला आप खरीद रहे है उसके माता और पिता KCI द्वारा रजिस्टर्ड है या नहीं KCI रजिस्ट्रेशन इसके शुद्धता पुष्टि करता है
- पिटबुल डॉग या फिर कोई भी अन्य डॉग हमेशा एक अनुभवी ब्रीडर से ही खरीदें वह एक अनुभवी ब्रीडर से आपको नस्ल के स्वास्थ्य और देखभाल से जुड़ी सभी सही जानकारी और सहायता प्राप्त होगी।
- पिटबुल डॉग खरीदने या पालने से पहले उसके स्वास्थ्य की जांच जरुर कर ले कही आप कोई ऐसा डॉग तो नहीं ले रहे जो बीमार हो पिटबुल के स्वास्थ्य का अनुमान आप शारीरिक हाव भाव और साफ सफाई से लगा सकते है।
यह भी पढ़े 👉
पिटबुल डॉग के अन्य खर्चे
दोस्तो पिटबुल डॉग की कीमत के बारे मैं तो आपने जान लिया लेकिन पिटबुल की कीमत के अलावा इसके कुछ और भी खर्चे होते जो आप इसके रख रखाव और खान-पान करते है तो आइये इसे विस्तार से जानते है।
भोजन
भोजन पिटबुल या किसी भी अन्य डॉग की सबसे पहली और बुनियादी जरूरतो मैं से एक है तथा एक अच्छे और जिम्मेदार मालिक होने के नाते आपकी यह जिम्मेदारी बनती है की आप अपने पिटबुल डॉग को संतुलित और पोष्टिक भोजन उपलब्ध कराए।
यदि आप पिटबुल डॉग को घर भोजन देते है तो आपको उसके पोषक तत्वों की पूर्ति करने के लिए उसे विभिन्न प्रकार के भोजन देने की आवश्यकता होगी लेकिन अगर आप इसके स्थान पर रेडीमेड डॉग फूड देते जिसमें की सभी जरूरी पोषक तत्व मौजूद होते है।
बात करे इसके भोजन पर होने वाले खर्चे की तो पिटबुल लगभग 500 ग्राम भोजन की आवश्यकता होती है और आप एक अच्छे ब्रांड का डॉग फूड पिटबुल डॉग को देते है तो इसका मासिक खर्च लगभग 4,000/-Rs से 6,500/- तक हो सकता है यह खर्च उम्र और आकार के अनुसार अलग अलग हो सकती है।
शारीरीक खर्च
पिटबुल डॉग को स्वस्थ और निरोगी बनाए रखने के लिए यह जरूरी है की नियमित रूप से इसके शरीर की साफ सफाई की जाए। जिसके लिए सम्पू, साबुन, पाउडर इत्यादि चीजों की आवश्यकता पड़ेगी।
इसके अतिरिक्त कान, दांत और नाखूनों की सफाई हेतु आपको कुछ अन्य उपकरणों की जरूरत पड़ेगी और हम इस सभी चीजों पर होने वाले खर्च की लागत की बात करे तो यह लगभग 1,000–2,000/–Rs तक होती है यह लागत चीजों की गुणवत्ता के आधार पर भिन्न हो सकती है।
वैक्सीनेशन
दोस्तो आप पिटबुल डॉग पालते या फिर कोई भी अन्य डॉग तो यह बहुत जरूरी और अनिवार्य है की उसे सभी टीके (वैक्सीन) समयानुसार लगवाए समय पर लगाए जाये टीके डॉग के बेहतर विकास और स्वास्थ्य को सुनिश्चित करता है वैक्सीन पर होने वाले खर्च की बात करे तो यह 5,000–10,000 Rs तक हो सकता है।
पिटबुल के जन्म के शुरुआती चार महीने के समय काल मै उन्हें कई जानलेवा बीमारियों का खतरा होता है जिस से बचाव के लिए जरूरी है सभी टीके नियम अनुसार लगवाए यदि आपको टीके से सम्बन्धित कोइ जानकारी नही है तो अपने नजदीकी किसी पशु चिकित्सक से संपर्क करें।
बिस्तर
अच्छे स्वास्थ्य और सेहतमंद शरीर के लिए यह जरूरी की आपका पिटबुल डॉग आवश्यकता अनुसार नीद ले जिसके लिए यह बहुत जरूरी है की आप उसे एक अच्छा बिस्तर उपलब्ध कराएं।
यदि आप पिटबुल डॉग को घर के अंदर सुलाने की वयवस्था करते है तो आपको एक बिस्तर की आवश्यकता होगी जिसकी कीमत लगभग 1,500-2,000/-Rs तक हो सकती है।
FAQ: पिटबुल डॉग की प्राइस
Q : पिटबुल का बच्चा कितने का आता है?
ANS : एक पिटबुल डॉग के बच्चे कीमत 10,000- 50,000/- रूपए तक हो सकती हैं।
Q : क्या इंडिया में पिटबुल बैन है?
ANS : पिटबुल डॉग इंडिया मैं बैन हैं या नहीं इसके कुछ पुख्ता डॉक्यूमेंट या निर्देश उपलब्ध नहीं है लेकिन यदि कोई पिटबुल डॉग किसी भी व्यक्ति को काटता है तो उसकी जिम्मेदारी उस डॉग के मालिक की होगी।
Q :अमेरिकन पिटबुल कितने रुपए का है?
ANS: अमेरिकन पिटबुल डॉग दुनिया के महंगे डॉग ब्रीड मैं शुमार हैं तथा इनकी कीमत 1 से 1.5 लाख रूपए तक हो सकती हैं।
Q: बुल डॉग कितने रुपए का आता है?
Ans: एक स्वस्थ्य और उच्च गुणवत्ता वाला पिटबुल डॉग लगभग 20,000–50,000/–RS का आता है।
Q: क्या एक पिटबुल एक अच्छा परिवार कुत्ता है?
Ans: पिटबुल डॉग गार्ड डॉग की श्रेणी मैं आने वाली नस्ल है जो की एक अच्छे रक्षक डॉग डॉग होते है लेकिन यह स्वभाव से गुस्सैल और आक्रामक होते है यही कारण है की यह एक परिवारिक कुत्ते नही है।
Q: पिटबुल डॉग को ट्रेनिंग कैसे दी जाती है?
Ans: पिटबुल डॉग को ट्रेनिंग आप किसी पेशेवर डॉग ट्रैनर के माध्यम से दे सकते या फिर आपके पास समय है तो आप खुद भी ऑनलाइन ट्रेनिंग वीडियो देखकर अथवा डॉग डॉग ट्रेनिंग बुक के जरिए भी पिटबुल डॉग को ट्रेनिंग दे सकते हैं।
Q: क्या पिटबुल बच्चों के साथ अच्छे हैं?
Ans: पिटबुल डॉग एक गार्ड डॉग है जो की गुस्सैल और आक्रामक होते है तथा यह बच्चो के साथ खतरनाक साबित हो सकते हैं।
Q: पिटबुल डॉग कितना खतरनाक होता है?
Ans: पिटबुल एक खतरनाक नस्ल है जो की बहुत जल्दी आक्रामक हो जाते है और हमला कर सकते है परेशान किए जाने पर यह काट भी सकते है।