साइबेरियन हस्की डॉग की कीमत 2023। husky price in india hindi

हस्की डॉग प्राइस। साइबेरियन हस्की डॉग प्राइस। हस्की डॉग की प्राइस। हस्की डॉग price in India हस्की डॉग की कीमत

हस्की डॉग जिसे साइबेरियन हस्की के नाम से जाना जाता हैं यह डॉग दिखने काफी सुन्दर और मनमोहक होते हैं तथा किसी भी व्यक्ति का ध्यान अपनी और आकर्षित कर लेते हैं। एवं दिखने मै थोड़े थोड़े जर्मन शेफर्ड की तरह दीखते हैं।  

साइबेरियन हस्की डॉग एक फॅमिली डॉग ब्रीड हैं जो की एक परिवार मैं पालने के लिए बिलकुल उपयुक्य होते हैं यह बेहद बुद्धिमान वफादार और प्रेमपूर्वक स्वाभाव के डॉग होते हैं। 

तो यदि आप एक हस्की डॉग अपनाने का या फिर पालने का सोच रहे हैं तो आपके मन यह प्रश्न जरूर होगा की साइबेरियन हस्की डॉग की कीमत कितनी हैं? 

हस्की डॉग प्राइस इन इंडिया

हस्की एक महगी नस्ल हैं जिसका देख रेख और खान पान भी अन्य नस्लों की अपेक्षा थोड़ा अधिक होता बात करे भारत मैं इसकी कीमत की तो एक स्वस्थ्य और उच्च गुणवत्ता वाले साइबेरियन हस्की डॉग की कीमत 20,000-50,000 Rs /- तक हो सकती हैं। 

हस्की डॉग की यह कीमत कम या फिर ज्यादा भी हो सकती हैं क्योकि यह इस बात पर भी निर्भर करता हैं की आप किस स्थान या कैसे ब्रीडर से हस्की डॉग खरीद रहे हैं तथा इसके अलावा हस्की डॉग की गुणवत्ता भी इसके कीमत को प्रभावित कर सकती हैं आइये इसे विस्तार से समझते हैं। 


हस्की डॉग की कीमत कम या ज्यादा कैसे हो सकती हैं?

हस्की डॉग की कीमत कई कारणों से प्रभावित हो सकती जिसकी वजह आपको यह डॉग बताई गई कीमत से अधिक या फिर कम मैं भी मिल सकती है। 

1. यदि आप एक बड़े और विकसित शहर जैसे की दिल्ली ,मुंबई ,कोलकाता ,बैंगलोर  मैं या फिर किसी अन्य बड़े सहर रहते हैं जहाँ हस्की डॉग की मांग अधिक हैं वहां आपको हस्की डॉग खरीदने के लिए अधिक कीमत देनी होगी। 

वही यदि इसके स्थान पर आप यदि एक किसी छोटे स्थान अथवा शहर मैं रहते जहाँ हस्की डॉग की मांग बड़े शहरो अपेक्षा कम होती हैं वहां यह डॉग आपको काम कीमतों पर भी मिल सकता हैं। 

2. हस्की डॉग की गुणवत्ता यानि की क़्वालिटी भी एक महत्वपूर्ण कारक हैं इसकी कीमत के लिए यदि आप एक उच्च और शुद्ध गुणवत्ता वाला एक हस्की डॉग खरीदते हैं यह यक़ीनन आपको अधिक कीमत पर मिलेगा। 

लेकिन वही आप यदि एक अशुद्ध और मिक्स नस्ल वाली हस्की डॉग खरीदते हैं यह आपको कम कीमतों पर भी मिल सकता हैं। 

3. दोस्तों जब हम कोई भी नस्ल खरीदते हैं तो उसमे एक ब्रीडर का महत्वपूर्ण योगदान क्योकि हम एक ब्रीडर से कोई नस्ल खरीदते हैं तो यदि आप एक भरोसेमंद,अनुभवी और रेपुटेड ब्रीडर से हस्की डॉग खरीदते हैं तो जाहिर सी बात हैं की यह आपको थोड़े अधिक कीमतों पर मिलेगा। 

लेकिन यदि आप अनुभवहीन ब्रीडर से हस्की डॉग खरीदते हैं तो आपको यह कम कीमतों पर उपलब्ध हो सकता हैं। 

4.रजिस्ट्रेशन भी एक कारण हैं जिसकी वजह से हॉकी डॉग की कीमत प्रभावित हो सकती हैं यदि आप एक ऐसा हॉकी डॉग का पिल्ला खरीदते है जिसके माता पिता तथा पूर्वज केनाल क्लब और इंडिया द्वारा पंजीकृत हैं तो यह आपको सामान्य से अधिक कीमत पर मिलेगा। 

लेकिन यदि आप एक अपंजीकृत हस्की डॉग खरीदते हैं यह आपको कम कीमतों पर भी मिल सकता हैं। 


हस्की डॉग खरीदते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए। 

दोस्तों हम से कई लोग पहली बार कोई भी नस्ल पालते हैं या खरीदते हैं तो हमें उस से सम्बंधित कोई भी जानकारी नहीं होती हैं जिसके कारण हम कुछ गलतियां कर बैठते हैं जिसका भुगतान हमें भविष्य मैं करना पड़ता हैं। 

लेकिन यदि हम हस्की या कोई भी अन्य नस्ल को लेने से पहले कुछ जरुरी बातो का ध्यान रखे तो आगे भविष्य मैं होने वाली समस्याओं से बच सकते हैं। 

  • दोस्तों हस्की एक महगी नस्ल हैं जिसकी मार्केट मैं बहुत अधिक डिमांड हैं जिसके कारण कई लोग  इसका फायदा उठाने के लिए लोगो को एक मिक्स और अशुद्ध हस्की डॉग बेचते हैं इस से बचने के लिए हमेसा एक अनुभवी,भरोसेमंद और जाने माने ब्रीडर से ही हस्की डॉग ख़रीदे
  • हस्की डॉग खरीदते समय उसके स्वास्थ्य की पुष्टि जरूर कीजिये कही आप ऐसा हस्की तो नहीं ले रहे हैं जो की पूर्ण रूप से स्वस्थ्य नहीं हैं इसका पता आप पिल्लै के शारीरिक हाव भाव ,आँखे और बालो के रंग से पता लगा सकते हैं क्योकि किसी भी डॉग के लिए स्वस्थ्य एक महत्वपूर्ण मुद्दा होता है। 
  • हस्की डॉग हमेशा एक अनुभवी और भरोसेमंद ब्रीडर से ही ख़रीदे एक अनुभवी ब्रीडर से डॉग खरीदने के कई फायदे हैं वह आपको नस्ल से जुडी सभी सही जानकारी देते हैं तथा भविष्य मैं होने वाली समस्याओं मैं सहायता भी प्रदान करते हैं।
  • हस्की डॉग खरीदते समय माता पिता अथवा पूर्वजो के रजिस्ट्रेशन की पुष्टि जरूर करे एक पंजीकृत हस्की डॉग आपको अधिक कीमत पर तो मिलेगा लेकिन यह नस्ल की शुद्धता का प्रमाण होता हैं।
  • हस्की डॉग खरीदते समय इस बात का ध्यान जरूर रखे की हस्की डॉग की उम्र 6 -10 हफ्तों की होनी चाहिए। 

हस्की डॉग के अन्य खर्चे 

हस्की डॉग के कीमत के अलावा भी इसके कुछ अन्य खर्चे होते हैं जो की आप इसके खान पान देखभाल और अन्य चीजों पर करते हैं तो आइये इसे विस्तार से समझते हैं। 

1. भोजन 

भोजन किसी नस्ल  एक बेहद बुनियादी जरूरतों मैं से एक हैं तथा हस्की एक मध्यम आकार वाली नस्ल हैं जिसे एक उच्च पोषण वाले भोजन की आवश्यकता होती हैं एक पौष्टिक भोजन हस्की के बेहतर स्वास्थ्य को सुनिश्चित करता हैं। 

हस्की डॉग के भोजन हेतु आप घर अथवा पैक डॉग फ़ूड दोनों का चयन कर सकते हैं घर के भोजन मैं पोषक तत्वों की मात्रा को संतुलित कर पाना थोड़ा मुश्किल होता हैं लेकिन यदि आप एक पैक डॉग फ़ूड देते हैं तो उसमे पर्याप्त मात्रा मैं वह सभी जरुरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो की एक हस्की डॉग के लिए आवश्यक होते हैं। 

2. वैक्सीनेशन

वैक्सीनेशन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया हैं किसी भी डॉग के लिए हस्की डॉग के शुरुवाती उम्र के दिनों मैं उसे कई जानलेवा बिमारियों का खतरा रहता हैं जिससे बचाव के लिए जरुरी हैं की उसे सभी आवश्यक ठीके सही समय पर लगाया जाये। 

 हस्की डॉग को लगने वाले टीको का खर्च लगभग 5,000 -10,000/-रूपए तक हो सकता हैं। 

3. शारीरिक रख रखाव 

मनुष्यो की तरह ही हस्की डॉग को भी उचित शारीरिक देख रेख और देखभाल की आवश्यकता होती हैं जिसके लिए नियमित रूप से इसके बालो ,नाखुनो और दांतो की सफाई की जाना जरुरी हैं जिसके लिए आपको दांतो और बालो के लिए ब्रश , नाखून काटने के लिए कटर जैसे उपकरणों की आवश्यकता होती हैं। 

इसके अलाव साबुन सम्पू ,कंडीशनर ,पाउडर यह सभी चीजों की भी आवश्यकता होती हैं इन सभी पर होने वाले खर्चे की बात करे तो यह लगभग 1,000-2,500/- रूपए तक हो सकता हैं।  

क्योकि यह एक बड़े बालो वाली नस्ल हैं जिसकी शोभा इसके बालो से ही होती हैं तो आपको इसके बालो पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता होती हैं। 

4. ट्रेनिंग 

ट्रेनिंग एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता हैं किसी भी डॉग के लिए तथा ट्रेनिंग के माध्यम से ही आप एक हस्की डॉग को सारी अच्छी चीजे और आदते सीखा सकते हैं ट्रेनिंग के जरिये आप इसे एक सभ्य समाज मैं रहने के योग्य बना सकते हैं। 

एक अनट्रेंड हस्की आपको परेशान और अन्य लोगो के सामने शर्मिंदा कर सकता हैं हस्की  को आप घर पर इंटरनेट या किसी डॉग ट्रेनिंग बुक के मध्यम से ट्रेनिंग दे सकते हैं या फिर किसी ट्रेनर के माध्यम से भी ट्रेनिंग दिला सकते हैं।  

SHARE THIS :

Leave a Comment