अमेरिकन बुली की कीमत। American Bully price in India। अमेरिकन बुली की कीमत इंडिया मैं कितनी है?
अमेरिकन बुली एक चर्चित नस्ल है जो की अमेरिका सही कई अन्य देशों मैं काफी लोकप्रिय है यह अलग आकर मैं होते है तथा इनकी शारीरिक संरचना पिटबुल टेरियर नस्ल से मिलती जुलती हैं।
अमेरिकन बुली को मॉर्डन डॉग ब्रीड भी कहा जाता है क्योंकि इसकी उत्पत्ति 20 वी शताब्दी की है तथा इतिहास ज्यादा अधिक पुराना नही हैं।
भारत मैं कुत्तों के प्रति लोगो का रुझान पहले के मुकाबले काफी बढ़ चुका हैं तथा आज के समय मै भारतीय लोग अलग अलग नस्ल पालना पसंद करते है।
अमेरिकन बुली दुनिया के महंगे नस्लों मैं शमिल हैं। तो यदि आप एक अमेरिकन बुली पालने का सोच है तो आपके मन मे यह प्रशन जरूर आया होगा की अमेरिकन बुली की कीमत कितनी है?
इस लेख मैं हम अमेरिकन बुली डॉग की कीमत तथा इसके अन्य खर्चों के बारे मैं जानेंगे एवम इसकी कीमत को प्रभावित करने वालो कारकों के बारे मैं भी जानेंगे।
अमेरिकन बुली की कीमत कितनी है?American Bully Price in india
भारत मैं एक स्वस्थ्य और उच्च गुणवत्ता वाले अमेरिकन बुली की कीमत 40,000–1,00,000/–Rs तक हो सकती हैं यह कीमत कम या फिर ज्यादा भी हो सकती है जो की अलग अलग कारकों पर निर्भर करता हैं जिसके बारे मैं हम आगे विस्तार से जानेंगे।
अमेरिकन बुली की कीमत कम या ज्यादा कैसे हो सकती हैं।
आप सोच रहे होगे की एक अमेरिकन बुली की कीमत कम या ज्यादा कैसे हो सकती इसके कुछ महत्वपूर्ण कारण हो सकते है जिसकी वजह से इसकी कीमत पर प्रभाव पड़ सकता है।
तो आइए जानते है।
1.स्थान
स्थान एक अहम भूमिका निभाता है अमेरिकन बुली की कीमत मैं आप यदि भारत के किसी बड़े ओर विकसित शहर मैं रहते है तो एक अमेरिकन बुली की कीमत अपेक्षाकृत थोड़ी अधिक होगी।
क्योंकि यहाँ अमरीकन बुली पालने वालों की संख्या अधिक होगी जिसके कारण अधिक डिमांड भी होना तय है जिसकी वजह से यह आपको थोड़े अधिक कीमतों पर मिल सकता हैं।
2.गुणवत्ता
गुणवत्ता किसी भी नस्ल की कीमत प्रभावित करती है क्योंकि एक शुद्ध और उच्च गुणवत्ता वाले अमेरिकन बुली खरीदने के लिए आपको थोड़ा अधिक कीमत देना होगा।
ओर वही आप इसके स्थान पर एक मिक्स ब्रीड वाली अशुद्ध अमेरिकन बुली खरीदते है तो यह आपको कम कीमत पर भी प्राप्त हो सकता हैं।
3.ब्रीडर
जब भी हम कोई नस्ल खरीदते है तो उसमे एक ब्रीडर का बहुत बड़ा योगदान होता है क्योंकि हम से अधिकतर लोग कोई भी नस्ल एक ब्रीडर के माध्यम से ही खरीदते हैं।
तो आप एक अनुभवी और रिप्यूटेड ब्रीडर से एक अमेरिकन बुली डॉग खरीद रहे है तो इसके लिए आपको थोड़ा अधिक भुगतान करना पड़ सकता हैं।
लेकिन एक अनुभवहीन और अनरेप्यूटेड ब्रीडर से अमेरिकन बुली खरीदते है तो यह आपको थोड़े कम कीमत पर भी मिल सकता हैं।
4.जैंडर
जेंडर अमेरिकन बुली की कीमत को काफी हद तक प्रभावित कर सकती है क्योंकि एक मेल अमेरिकन बुली की तुलना मैं फीमेल बुली डॉग की कीमत अधिक हो सकती है।
फीमेल अमेरिकन बुली प्रजनन के बाद अपनी तरह और पिल्लों को जन्म देती है यही कारण है की एक फीमेल अमेरिकन बुली की कीमत मेल की तुलना मैं अधिक होती है।
5.रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन किसी भी नस्ल के लिए उसकी सुद्धता ओर गुणवत्ता का प्रमाण होता है तथा आप एक ऐसा अमेरिकन बुली डॉग खरीद रहे है जिसके माता पिता और पूर्वज kci द्वारा पंजीकृत है तो वह आपको यकीनन अधिक कीमत पर मिलेगा।
अमेरिकन बुली खरीदते समय इन बातो का ध्यान जरूर रखें।
जब भी हम कोई डॉग खरीदते है तो कुछ महत्वपूर्ण बातें है जो की हमे ध्यान मैं रखना जरूरी होता है।
इन बातो को यदि हम ध्यान मैं रखते हुए एक अमेरिकन बुली खरीदते है तो भविष्य मैं होने वाली समस्यायों से बच सकते हैं।
1.हमेशा एक अनुभवी और भरोसेमंद ब्रीडर एक अनुभवी ब्रीडर आपको नस्ल से जुड़ी सभी सही जानकारी उपलब्ध कराता है एवम नस्ल से संबंधित होने वाली दिक्कतों मैं सहायता भी प्रदान करता है।
2.अमेरिकन बुली खरीदते समय उसके रजिस्ट्रेशन की भी पुष्टि अवश्य करे यह उसके शुद्धता और गुणवत्ता का प्रमाण होता है।
3 . हमेशा एक ऐसे अमेरिकन बुली का चयन करें जिसकी आयु चार से सप्ताह की हो।
4 .अमेरिकन बुली खरीदते समय उसके शारीरिक स्वास्थय की जांच भी जरूर करें स्वास्थय की जांच आप बालों ओर आंखो रंग एवम शारीरिक हाव भाव से कर सकते हैं।
अमेरिकन बुली के अन्य खर्चे।
एक अमेरिकन बुली डॉग की कीमत के अलावा इसके और भी अन्य खर्चे होते है जो की आप उसके देखभाल और खान पान पर करते हैं
1.भोजन
भोजन अमेरिकन बुली के लिए उसकी बुनियादी जरूरतों मैं शामिल है तथा एक अच्छे ओर जिम्मेदार डॉग ओनर होने के नाते आपकी यह जिम्मेदारी बनती है की आप अमेरिकन बुली को एक संतुलित और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराए।
अमेरिकन बुली को आप घर अथवा रेडिमेड डॉग फूड दोनो दे सकते है लेकिन घर के भोजन मैं पोषक तत्वों की मात्रा को संतुलित रख पाना थोड़ा मुश्किल होता है।
मगर एक रेडिमेड डॉग फूड मैं सभी आवश्यक पोषक तत्व संतुलित मात्रा में होते है बात करे रेडिमेड डॉग फूड पर होने वाले खर्च की तो यह लगभग 3,000–5,000/–Rs तक हो सकता हैं।
एक अच्छे डॉग फूड ब्रांड का चुनाव करे एवम उसमे उपस्थित पोषक तत्वों की पुष्टि अवश्य करें।
2.शारीरिक खर्च।
एक अमेरिकन बुली डॉग को पूर्ण रूप से स्वस्थ रखने के लिए यह बेहद जरूरी है आप इसकी शारीरिक साफ़ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखे।
शारीरिक सफाई के लिए आपको इसे नियमित अंतराल पर नहलाने एवम दांतो और नाखूनों की सफाई करने की आवश्यकता होती हैं।
शारीरिक सफाई के लिए आपको साबुन, शैम्पू , कंडीशनर जेसे उत्पादूर कुछ उपकरणों की अवश्यकता पड़ेगी इन सभी पर होने वाले खर्च की बात करे तो यह लगभग 1,000–2,000/–Rs तक हो सकता हैं।
3.वैक्सिनेशन
वैक्सिनेशन किसी भी नस्ल के लिए एक महत्त्वपूर्ण प्रक्रिया होती है एक अमेरिकन बुली डॉग अपने जन्म के शुरुवाती दिनों मै कई प्रकार की जानलेवा बीमारियों का खतरा बना रहता है तथा जिससे बचाव हेतु सभी जरूरी टीके सही समय पर लगवाना बहुत जरूरी होता हैं।
बात करे वैक्सिनेशन पर होने वाले खर्चे की तो यह 5,000–10,000/–Rs तक हो सकती है।
4.अन्य खर्चे
अमेरिकन बुली डॉग के अन्य खर्चों मैं आप खिलौने,बिस्तर और उसके पहनावे जैसे की गले के पत्ते, लीस, कपड़े पर होने वाले खर्चों को जोड़ सकते हैं।
यह खर्चे निर्धारित नहीं होते यह आप अपनी इच्छा और शौक के अनुसार खर्च कर सकते हैं।