कुत्तो मैं बुखार का उपचार लक्षण व् कारण।Dog fever treatment in hindi

आप जानेगे : डॉग फीवर ट्रीटमेंट इन हिंदी। dog fever medicine in hindi। कुत्ते के शरीर का तापमान कितना होता है। dog fever medicine name in hindi। डॉग फीवर मेडिसिन नाम इन हिंदी। dog fever medicine name in india। 


बुखार कुत्तों में होने वाली एक सामान्य और आम समस्याओं में से एक है जिससे वह अपने जीवनकाल मैं कई बार प्रभावित हो सकते है बुखार के दौरान कुत्ते के शरीर का तापमान सामान्य से अधिक हो जाता है। वैसे तो कुत्तों मैं होने वाले आम बुखार का ईलाज सामान्य चिकित्सा से किया जा हैं। 

लेकिन कुत्तों मैं होने वाले बुखार के विभिन्न कारण या फिर कोई बीमारी भी हो सकती है जिसकी पुष्टि व उचित परामर्श और उपचार बेहद जरूरी है। बुखार कुत्तों मैं होने वाली बीमारी जैसे दस्त, पर्वो वायरस, डायरिया के लक्षणों के रूप में भी हो सकता है

इसके अलावा इसके कई अन्य कारण भी हो सकते है तथा कुछ मामलों मैं स्थिति बड़ी नाजुक भी हो सकती है जिससे बचाव के लिए तुरंत पशु चिकित्सक से संपर्क करना आवश्यक होता है।


विषयसूची

कुत्तों मैं बुखार के कारण।Causes of Fever in Dogs hindi

वैसे तो कुत्तों को बुखार समान्य अवस्था मैं भी हो सकता है लेकिन कई मामलो मैं कुत्ते को बुखार होने के कारण भिन्न भिन्न हो सकते है तो कुछ समान्य कारण है जिनके वजह से कुत्ते को बुखार हो सकता है तो आइये जानते है

संक्रमण

संक्रमण एक बहुत ही आम कारण है कुत्तों में बुखार होने का संक्रमण वायरल या बैक्टीरियल किसी भी प्रकार का हो सकता हैं या इसके अतिरिक्त मूत्र मैं संक्रमण होने के कारण से भी कुत्ते को बुखार हो सकता है।

रोग

यदि आपका कुत्ता किसी प्रकार की गंभीर बीमारी से ग्रसित है तो उसके प्रभाव से भी कुत्ते को बुखार आ सकता हैं बात करें कुत्तों को होने वाले गंभीर रोगों की तो पर्वो वायरस,डायरिया या फिर सामान्य उल्टी और दस्त के कारण भी कुत्ते को बुखार आ सकता है।

टीका करण

टीकाकरण होने के पश्चात भी कई कुत्तों को बुखार आ सकता है जो की टीकाकरण के दो दिनों के अंदर होता है टीकाकरण के बाद कुत्ते को बुखार होना टीकाकरण के बाद होने वाले प्रतिक्रिया का परिणाम होता है जो की सामान्यतः अधिकतर कुत्तों में देखने को मिलता है।

अनावश्यक चीजें

कई बार कुत्ते कुछ अनावश्यक बाहर की चीजें खा लेते है या फिर हम उन्हे गलती से खिला देते है जिसके कारण भी कुत्ते को बुखार आ सकता है।

यह भी पढ़े 

 


कुत्ते का बुखार कैसे चेक करें।How to check fever in dog in hindi

कुत्ते को बुखार है या नही यह चेक करने करने के लिए सर्वप्रथम बुखार के लक्षणों की पहचान करे जेसे की ,गर्म शरीर,नाक गर्म होना, नाक मैं रूखापन ,शरीर सुस्त पड़ना यह सभी लक्षण यदि आपको दिखते है तो यह आपके कुत्ते मैं बुखार के लक्षण है इसके अलाव पुष्टि करने के लिए आप थर्मामीटर की सहायता से कुत्ते का टेंपरेचर भी चेक कर सकते है।


कुत्तों मैं बुखार के लक्षण।dog fever symptoms in dog

कुत्ते को बुखार है या नही इसका पता लगाने का सबसे प्रचलित और आसान तरीका है थर्मामीटर की सहायता से उसके शरीर का तापमान मापना लेकिन यदि आपके पास थर्मामीटर मौजूद नहीं है तो आप कुछ लक्षणों की पहचान कर कुत्तों में होने वाले बुखार का पता लगा सकते है यह लक्षण बुखार के दौरान कुत्तो मैं देखने को मिलते है। 

  • गर्म शरीर
  • नाक गर्म होना, नाक मैं रूखापन 
  • नाक से पानी निकालना
  • शरीर सुस्त पड़ना
  • खाना नही खाना
  • एक ही स्थान पर लेटे रहना
  • ऑंखें उदासीन हो जाना
  • ख़ासी

कुत्ते का तापमान।

जिस प्रकार बुखार के दौरान हमारे शरीर का तापमान बढ़ जाता है उसी प्रकार से कुत्ते के शरीर का तापमान भी समान्य से अधिक हो जाता है तो एक समान्य कुत्ते के शरीर का तापमान कितना होता है? समान्य स्थिति मैं कुते के शरीर का तापमान 100 फेरेन्हाईट से 103 फेरेन्हाईट तक होता  है यदि तापमान इस से अधिक या फिर कम होता है तो यह चिंताजनक बात है।


कुत्ते के शरीर का तापमान कैसे ले।

यदि आपके कुत्ते को बुखार होने के लक्षण या संभावना दिख रहे है तो आपको उसकी पुष्टि करने के लिए आपको कुत्ते के शरीर का तापमान जाँचने की आवश्यकता पड़ेगी जिसके लिए आपके पास एक थर्मामीटर होना अनिवार्य है तथा आपको कुत्ते के शरीर का तापमान लेने का सही और उचित तरीका भी मालूम होना चाहिए तो सही तरीके से कुत्ते के शरीर का तापमान कैसे ले? 

सही तरीके से कुत्ते का तापमान चेक करने के लिए थर्मामीटर लीजिए और उसके अगले भाग मैं वैसलीन लगा लीजिये इसके बाद थर्मामीटर के अगले हिस्से को जहा आपने वैसलीन लगाया है उसे कुत्ते के पोट्टी (मल) करने वाले अंग मैं लगभग आधा ½ से एक इंच तक अंदर डालिये तथा एक मिनट के बाद बाहर निकाल लीजिए।


कुत्ते के बुखार का इलाज।Dog fever treatment in hindi

यदि कुत्ते के शरीर का तापमान 103 फ्रेनहाइट से अधिक है और कुत्ते को बुखार हो तो क्या करना चाहिए? किन्ही आपातकालीन स्थिति मै अगर आप कुत्ते को पशु चिकित्सक के पास तत्काल नही ले जा पा रहे है तो आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से कुत्ते का तापमान नियंत्रित कर सकते है।

तापमान नियंत्रित करने के लिए ठंडे पानी मै कपड़ा भिगोकर कुत्ते के कान, पंजों, पेट और गर्दन पर रखिए इसकेे अतिरिक्त अधिक से अधिक समय कुत्ते को पंखे के पास रखिए जिस से की शरीर का तापमान सामन्य हो सकें तापमान सामान्य होने पर यह प्रक्रिया बंद कर दें।

शरीर को निर्जलीकरण (डिहाइड्रेशन) से बचाने के लिए थोड़े थोड़े समय के अंतराल पर कुत्ते को जरुरी मात्रा मै पानी पिलाते रहे तथा इसके साथ ही साथ अधिक पानी की मात्रा वाले भोज्य पदार्थ भी देते रहें  

घरेलू उपचार करने के बाद भी यदि तापमान नियंत्रित नहीं होता है बिना किसी देरी के तुरंत अपने कुत्ते को लेकर पशु चिकित्सक से संपर्क कीजिए।

क्या आपने यह पढ़ा 

 


कुत्ते के लिए बुखार की दवा। dog fever medicine name in hindi

यदि आपके कुत्ते को बुखार है तो यह बहुत ही चिंताजनक बात ऐसी स्थिति मै अधिकतर लोगों के मन में यह दुविधा रहती है की कुत्ते को बुखार में क्या देना चाहिए अगर आपका कुत्ता बुखार से पीड़ित है तो एक अच्छे डॉग ऑनर होने के नाते आपकी यह जिम्मेदारी है की सबसे पहले आप अपने कुत्ते को पशु चिकित्सक के पास लेकर जाए और जरूरी उपचार कराए।

लेकिन यदि किसी कारण से आपको अपने कुत्ते को पशु चिकित्सक के पास लेकर जाने मै देरी हो रही है तो आप ऊपर सुझाए गए घरेलू उपचार की सहायता ले सकते है

इसके अलावा आप सामान्य बुखार मैं कुछ डॉग फीवर की मेडिसिन भी दे सकते है डॉग फीवर के लिए मेडिसिन के नाम इस प्रकार है Tab Analgin,Tab melonex यह मेडिसिन आप अपने कुत्ते को समान्य बुखार मैं दे सकते है।

अवश्य ध्यान रखे: सुझाएं गए किसी भी दवाई का इस्तेमाल अपने कुत्ते पर करने से पहले पशु चिकित्सक से सलाह अवश्य ले तथा मनुष्यों के लिए उपयोग की जाने वाली बुखार संबंधी दवाओं का प्रयोग चिकित्सक के परामर्श के बिना बिलकुल भी न करे यह आपके कुत्ते के लिए बेहद खतरनाक और जानलेवा साबित हो सकता है।


कुत्तों में टिक फीवर क्या है। Tick fever in dogs in hindi

टिक फीवर या जिसे स्पॉट फीवर भी कहा जाता है यह रिकेट्सिया कोनोरी बैक्टीरिया के कारण टिक्स के काटने की वजह से कुत्तों मैं फैलता है वैसे तो टिक्स समान्यतः कुत्तों मैं स्वयं ही उत्पन्न हो जाते है लेकिन यह कई बार अन्य दूसरे जानवरों से भी आपके कुत्ते मै प्रवेश कर सकते है।

यह रक्त मैं शामिल हो कर रक्त कोशिकाओं को नुकसान पहुॅचाते है जिससे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होने लगती है और कुत्तो को टिक फीवर होता हैं।  टिक फीवर वसंत ऋतु एवं गर्मियों के मौसम मैं कुत्तों को अधिक प्रभावित करती है इसके अलावा लंबे बाल वाली डॉग की नस्लो को टिक फीवर का खतरा अधिक होता है।

क्या आपने यह पढ़ा 


कुत्तों में टिक बुखार कितने समय तक रहता है?

कुत्तों कुत्तों में होने वाले टिक बुखार खतरनाक टिक्स और परजीवी के द्वारा फैलाए गए संक्रमण के कारण होता है यह परजीवी रक्त को संक्रमित कर कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाते हैं तथा टिक बुखार कितने समय तक रहता है, इसका कोई निश्चित समय नहीं है सही समय पर इलाज कराने पर यह 5 से 7 दिनों मैं ठीक हो सकता है लेकिन यदि इसका इलाज सही समय पर न किया जाए तो यह बेहद गंभीर भी हो सकता है जिनके वजह से लिवर और किडनी मैं कई गंभीर बीमारियों हो सकती है।


कुत्तों में टिक बुखार के लक्षण। Tick fever symptoms in dog

कुत्ते को बुखार है या नही इसका पता लगाने के लिए हम आम तौर पर सबसे पहले कुत्ते के शरीर का तापमान जाँचते है लेकिन यदि आपका कुत्ता टिक फीवर से प्रभावित है तो इसका पता कैसे लगाया जाए टिक फीवर का पता लगाने के लिए टिक फीवर के लक्षणों की पहचानना होगा जो इस प्रकार है

  • वजन कम होना
  • भोजन की मात्रा मैं कमी
  • नाक से खून बहना
  • आँखों का रंग नीला होना
  • शरीर सुस्त होना
  • शरीर मै बेगनी रंग के निशान हो जाना
  • जोड़ो मैं दर्द
  • चलने मैं परेशानी होना

FAQ : डॉग फीवर ट्रीटमेंट इन हिंदी ।Dog fever treatment in hindi

Q: कुत्ते को बुखार आए तो क्या करें?

Ans: यदि आपको यह शक है कि आपका कुत्ते को बुखार है तो सर्वप्रथम थर्मामीटर से उसके शरीर का तापमान ले तथा पुष्टि होने पर उसे थोड़ी थोड़ी देर मैं पर्याप्त जल देते रहें जिससे कि वह डिहाइड्रेशन से बचा रहा है। उन्हें उनका दैनिक भोजन देते रहें तथा ठंड से बचाने के लिए उन्हें अच्छी तरह कपड़ों से ढक कर रखें और हवा से बचाएं, जरूरी उपचार के लिए उसे चिकित्सक के पास लेकर जाएं तथा जरूरी होने पर चिकित्सक द्वारा बताए गए कुछ दवाइयों का भी प्रयोग कर सकते हैं।

Q: टिक बुखार वाले कुत्ते को क्या खिलाएं?

Ans: टिक बुखार वाले कुत्ते को उनका दैनिक आहार दे सकते है इसके अलावा आप डॉग ऐसा भोजन de Jo आसानी से पच सकते और वह भोजन गरम हो जेसे की उबले अंडे, पका हुआ कद्दू , पका हुआ चिकन बिना हड्डी वाला , हड्डियों का शोरबा शकर कंद।

Q: कुत्ते का बुखार कितने समय तक रहता है?

Ans: कुत्तों मैं होने वाला बुखार कई प्रकार के हो सकते जिनके कारण भिन्न हो सकते है तथा सामान्य स्थिति मैं होने वाला कुत्तों का बुखार सामान्यत 1 से 2 दिनों तक रहता है ।

Q: कुत्ते का नार्मल टेंपरेचर कितना होता है?

Ans: कुत्ते का नॉर्मल टेंपरेचर 100 फेरेनहाइट से लेकर 103 फेरेनहाइट तक होता है लेकिन यदि टेमरेचर इससे ज्यादा अधिक या ज्यादा कम है तो यह एक चिंता का विषय है जिसके लिए आपको तुरन्त पशु चिकित्सक से परामर्श करना चाहिए।

SHARE THIS :

Leave a Comment