लेब्राडोर कुत्ते कीमत इंडिया एवं इसके मासिक खर्च हिंदी मैं

labrador ki kimat | लैब्राडोर प्राइस इन इंडिया | Labrador Dog Price In India| इंडिया मैं लैब्राडोर डॉग कीमत | labrador ki kimat kitni hai


लैब्राडोर भारत मैं सबसे पसंदीदा एवं बहुचर्चित नस्ल हैं और यह हम भारतीयों द्वारा सबसे अधिक पाले जाने वाली नस्लों मैं से हैं। एक तरह से कहा जाये तो भारत मैं यह dogs lovers की पहली पसंद हैं लैब्राडोर दुनिया के बेहतरीन एवं बुद्धिमान नस्लों मैं से एक है। 

लेब्राडोर कुत्ते की कीमत इंडिया मैं कितनी हैं ?

बात करे लेब्राडोर कुत्ते कीमत की तो भारत मैं की औसतन कीमत Rs.5,000-15,000 तक हो सकती हैं.

यह कीमत कम या फिर ज्यादा भी हो सकती हैं यह निर्भर करता हैं आप कौन से शहर या राज्य मैं रहते हैं तथा कौन रंग का चयन करते हैं एवं लैब्राडोर का स्वास्थ्य व उसका आकर भी इसकी कीमत पर प्रभाव डालता है

एक लैब्राडोर डॉग लेते समय किन-किन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिये ताकि जिससे आप एक स्वस्थ व उत्तम लैब्राडोर का चयन कर सके आइये इसे विस्तार से समझे


लैब्राडोर डॉग लेते समय किन इन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखे 

1.हमेशा भरोसेमंद एवं विश्वसनीय ब्रीडर या पेट स्टोर से ही कोई नस्ल ख़रीदे अगर आप ब्रीडर से कोई लैब्राडोर ख़रीद रहे हैं यह अच्छी तरह से सुनिश्चित कीजिये की वह ब्रीडर AWBI ( एनिमल वेल फेयर बोर्ड ऑफ़ इंडिया)द्वारा पंजीकृत एवं मान्यता प्राप्त हो। 

2.लैब्राडोर नस्ल लेने से पहले इस बात की भी पुष्टि कीजिये की वह एक प्रतिष्ठित एवं विश्वसनीय केनाल क्लब KCI (केनाल क्लब ऑफ़ इंडिया ) द्वारा पंजीकृत व प्रमणित हो यह इसकी शुद्धता का भी प्रमाण हैं क्योंकि आज कल लैब्राडोर की अत्यधिक मांग बढ़ने के कारण कुछ ब्रीडर क्रॉस ब्रीडिंग करते है जिसके कारण इसकी शुद्धता एवं स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता हैं जो की आगे जा कर गंभीर समस्या का रूप ले सकते हैं । 

3.कितनी उम्र का लैब डॉग खरीदे ? इस बात अवश्य ध्यान रखे की 6 -10 हफ्तों का लैब ही ख़रीदे क्योंकि इस से छोटी उम्र के लेब puupy को बेचना डॉग्स वेल फेयर सोसायटी द्वारा प्रतिबंधित हैं। ऐसा करने पर ब्रीडर का पंजीकरण निरस्त भी किया जा सकता हैं। विशेषज्ञों के अनुसार 6 -10 हफ्तों के लैब पप्पी ही खरीदना चाहिये क्योंकि बड़े उम्र के लैब की तुलना मैं छोटी उम्र के लैब को प्रशिक्षित करना बहुत आसान होता हैं। 

यह भी पढे


भारत मैं लैब्राडोर डॉग की कीमत | Labrador Dog Price In India

लेब्राडोर की कीमत अमेजॉन। Labrador Dog price in Amazon

ऐमज़ॉन भारत सहित कई देशो मैं जानी मानी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट हैं लेकिन ऐमज़ॉन ऑनलाइन लैब्राडोर डॉग सेल करती हैं। 

लैब्राडोर की क़ीमत मुंबई।Labrador retriever price in Mumbai 

मुंबई भारत की उद्योगनगरी हैं जहाँ भारत के बड़े बड़े फिल्मस्टार और उद्योगपति रहते हैं तथा यहाँ एक लैब्राडोर  डॉग की कीमत 10 ,000/–20 ,000/–RS तक हो सकती हैं। 

लैब्राडोर रिट्रीवर की कीमत दिल्ली ।Labrador retriever price in delhi

दिल्ली इंडिया की राजधानी है तथा यहाँ एक स्वस्थ्य और उच्च गुणवत्ता वाले लैब्राडोर डॉग की कीमत 10,000/–15,000/–RS तक हो सकती हैं। 

लैब्राडोर डॉग की कीमत चेन्ननई।Labrador retriever price in Chennai

चेन्नई दक्षिण भारत  का एक शहर हैं जहाँ एक लैब्राडोर डॉग की कीमत 10,000/–15,000/–RS तक हो सकती हैं। 

लैब्राडोर डॉग की कीमत गुडगाँव । Labrador retriever price in Gurgaon 

गुडगाँव तेजी विकसित होता शहर  दिल्ली के काफी नज़दीक हैं तथा यहाँ एक लैब्राडोर डॉग की कीमत 10,000/–20,000/–RS तक हो सकती हैं। 


लेब्रा डॉग की कीमत | labrador ki kimat

क्र.     शहर      कीमत 
1. दिल्ली Rs10,000-15,000
2. मुंबईRs.15,000-30,000
3.कोलकाता Rs.15,000-20,000
4.चेन्नई Rs.5,000-25,000
5.बैंगलोर Rs.10,000-20,000
6.अहमदाबाद Rs.15,000-25,000
7.हैदराबाद Rs.10,000-20,000
8.पुणे Rs.15,000-30,000
9.जयपुर Rs.15,000-25,000
10लखनऊ Rs.10,000-20,000
11.नागपुर Rs 10,000-30,000
12.इंदौर Rs.5,000-25,000
13.रायपुर Rs.10,000-25,000
14.चंडीगढ़ Rs.5,000-25,000

लैब्राडोर कैसे खरीदें? how to buy labrador in india hindi

लेब्राडोर डॉग खरीदने के लिए आज हमारे पास अनेकों प्रकार के विकल्प मौजूद जिनकी मदद से हम अपने लिए एक लेब्राडोर डॉग खरीद सकते है तो आइए जानते है की लैब्राडोर कैसे खरीदें?

ब्रीडर के माध्यम से

दोस्तो लेब्राडोर डॉग खरीदने के लिए ब्रीडर एक सबसे आसान और प्रचलित विकल्प है आप अपने किसी भी नजदीकी डॉग ब्रीडर से लेब्राडोर डॉग खरीद सकते है। ब्रीडर से लेब्राडोर खरीदते समय उसकी विश्वसनीयता, अनुभव और रजिस्ट्रेशन की पुष्टि अवश्य कीजिए।

पेट स्टोर के माध्यम से

पेट स्टोर दूसरा सबसे आसान तरीका है लेब्राडोर डॉग खरीदने का आप अपने शहर मैं मौजूद किसी भी अच्छे पेट स्टोर से एक शुद्ध और उच्च गुणवत्ता वाला लेब्राडोर डॉग खरीद सकते है।


भारत में लैब्राडोर रखरखाव लागत(labrador monthly cost in india)

यह बात तो हुई इसकी कीमत व ध्यान मैं रखने योग्य बातें लेकिन इसके अलावा भी एक एक डॉग के अन्य खर्चे होते हैं जो की उसके भोजन,देखभाल तथा स्वास्थ्य पर खर्च होता हैं एवं कोई भी डॉग नस्ल लेने से पहले उसके व्यक्तित्व ( personality) तथा स्वभाव के बारे मैं जानना बहुत आवश्यक हैं। 

1.स्वास्थ्य 

लेब्राडोर कुत्ते कीमत

वैसे तो लैब्राडोर एक स्वस्थ नस्ल हैं लेकिन अन्य दूसरी नस्लों की तरह ही इसमें कुछ जन्म से ही अनुवांशिक समस्याएं होती हैं लैब्राडोर कोहनी और कूल्हे डिस्पेलसिया से ग्रसित होते हलाकि की यह बहुत काम होता हैं लेकिन प्रसव के समय ध्यान न रखने पर यह मामला गंभीर भी हो सकता हैं इस से

बचाव के लिए हड्डियों के लिए डॉक्टर द्वारा बताया गया अतिरिक्त पौषक तत्व का सेवन करवाए साथ ही साथ लैब डॉग मैं आँखों मैं मोतियाबिंद का अधिक ख़तरा बना रहता हैं व इसके अलावा कई लैब मैं जन्म से बहरेपन की शिकायत दर्ज की गई हैं बात करे इन समस्याओं पर होने वाले व्यय की तो यह लगभग Rs.15,000-25,000 तक हो सकती हैं.

2.भोजन

एक प्रगतिशील लैब्राडोर के लिए बहुत जरूरी हैं की उसे संतुलित एवं पौषक तत्वों से भरपूर उच्च गुणवत्ता वाला बेस्ट डॉग फूड मिले जो की इसके स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण होता हैं भोजन मैं आप इन्हे वेज़ – नॉन वेज़ दोनों दे सकते हैं एक वयस्क लेब्राडोर के भोजन पर होने वाले खर्च की बात करे तो यह Rs.3,000-4,000 तक संभावित हैं। 

3.प्रशिक्षण(training) 

लेब्राडोर कुत्ते कीमत

प्रशिक्षण किसी भी नस्ल के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता हैं यह इन्हे सभ्य,अनुशासित,आज्ञाकारी व एक संगठित समाज मैं रहने योग्य बनाता हैं। 

लैब्राडोर बहुत अच्छे शिक्षार्थी(स्टूडेंट) होते हैं इन्हे प्रशिक्षित करना अन्य नस्लों  की तुलना बहुत मैं आसान होता हैं। 

अगर आप के पास अगर पर्याप्त समय हैं तो आप इन्हे घर पर ही ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से या फिर किसी बुक्स की सहायता से भी ट्रैन कर सकते हैं या फिर किसी पेशेवर ट्रेनर से भी ट्रेनिंग करवा सकते हैं एक अनुभवी व प्रशिक्षित ट्रेनर Rs.10,000-15,000 तक शुल्क चार्ज करते हैं।  

यह भी पढे

4.अन्य व्यय 

लेब्राडोर कुत्ते कीमत

लेब्राडोर के अन्य खर्चो की बात करे तो वह शारीरिक खर्च हैं जो आप इस पर करते हैं। इन्हे स्वस्थ्य एवं सुन्दर बनाये रखने के लिए जरूरी हैं की आप इन्हे  नियमित रूप से एक अच्छे डॉग सम्पू से नहलाये, बालो की ब्रशिंग करे,कान,दाँत एवं नाखूनों की सफाई करे। 

जिसके लिए आपको सम्पू , कंडीशनर ,तेल ,पाउडर तथा ब्रशिंग एवं क्लीनिंग करने हेतु कुछ उपकरण की आवश्यकता होगी इन सभी चीजों की लगत का अनुमान हम लगाए तो यह लगभग Rs.1,000-1,500  तक हो सकती हैं। 

अगर आपके पास समय अभाव हैं या फिर या सब चीजें घर पर किसी कारण से नहीं कर सकते हैं तो यह काम बहार किसी पेशेवर डॉग ग्रूमर से भी करवा सकते हैं।जिसका शुल्क Rs.1,000-1,500 तक चार्ज करते हैं। 

आप अपने डॉग की सोने की व्यवस्था घर पर करते हैं तो आपको इसके लिए बिस्तर आवश्यकता होगी जिसकी सामान्य कीमत लगभग Rs.1,000-1,500 तक हो सकती हैं। लेकिन यदि आप इसे घर के बाहर सुलाना चाहते हैं तो आपको एक डॉग हाउस की जरुरत पड़ेगी जिसकी कीमत Rs.3,000-5,000 तक हो सकती हैं। 


लैब्राडोर नस्ल से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

वजन नर (male) 28-36 किलोग्राम

मादा(female) 25 -32 किलोग्राम

रंगब्लैक,चॉकलेट,येल्लो, फॉक्स रेड
उचाईनर (male) 56 – 57 सेंटीमीटर 21.5- 22 इंच 

मादा(female) 53 – 56 सेंटीमीटर 21 – 22 इंच 

ग्रुपस्पोर्टिंग ग्रुप AKC (अमेरिकन केनाल क्लब ) द्वारा वर्णित
मूल देश यूनाइटेड किंगडमऔर कनाडा
जीवनकाल 10 -12 वर्ष 
उपलब्धता भारत मैं यह आसानी से उपलब्ध हैं

स्वभाव

लैब्राडोर अत्यधिक बुद्धिमान किस्म की नस्ल हैं इनका स्वभाव बहुत शांत एवं प्रेम पूर्वक होता हैं यह अपने परिवार के प्रति पूर्ण रूप से  समर्पित होते हैं तथा प्रेम की भावना रखते हैं बच्चों तथा अन्य दूसरे पालतू जानवरों के प्रति इनका व्यवहार बहुत दोस्ताना एवं शालीन होता है यही कारण हैं यह भारत मैं यह एक उत्कृष्ट फैमिली डॉग के रूप मैं जाना जाता हैं। 


क्या लेब्राडोर की कीमत के अनुसार इसे पालना सही हैं ?

हमारा सुझाव : लैब एक बहुत अच्छी नस्ल हैं  यह किसि भी परिवार की पहली पसंद होगा अगर आप पहली बार कोई डॉग नस्ल पाल रहे तो यह और आप एक डॉग को अपने परिवार के एक सदस्य के रूप मैं देखते हैं तो यह एक बहुत अच्छा विकल्प हैं। और यह आसानी से इंडिया मैं उपलब्ध हैं तथा इसकी कीमत भी बहुत अधिक नहीं हैं। 

लेकिन अगर आपको एक गॉर्ड डॉग चाहिए तो आप फिर किसी और नस्ल का चयन करे क्योंकि लैब गॉर्ड डॉग नहीं हैं।  


FAQ: लैब्राडोर प्राइस इन इंडिया

Q: लैब्राडोर कुत्ता कीमत in India

Ans: लेब्राडोर कुत्ते की कीमत india मैं 10,000/–15,000/–RS तक होना स्वाभाविक है।

Q: लेब्रा डॉग के बच्चे की कीमत कितनी है?

Ans : लेब्रा डॉग के बच्चे की कीमत भारत मैं लगभग 10,000/–15,000/–RS के बीच मैं हो सकती है।

Q: लैब्राडोर का भारतीय रुपए में क्या भाव है?

Ans : एक स्वस्थ्य और अच्छी गुणवत्ता वाले लेब्राडोर डॉग की कीमत भारतीय रुपए मैं लगभग 8,000/–15,000/–RS तक हो सकती है।

SHARE THIS :

Leave a Comment