अकिता डॉग की कीमत। अकिता डॉग प्राइस इन इंडिया।

इस लेख मैं हम जानेगे।

अकिता डॉग प्राइस।Akita dog price in india।अकिता डॉग की कीमत कितनी हैं ? अकिता डॉग के अन्य खर्चे। अकिता डॉग की कीमत


अकिता डॉग जिसे अकिता इनु के नाम से भी जाना जाता हैं। अकिता एक काफ़ी लोकप्रिय नस्ल है जिसे जापान सहित कई देशों मैं बहुत पसंद किया जाता है। लेकिन इंडिया मैं अकिता डॉग एक महंगी डॉग ब्रीड के रूप मै जानी जाती है।

इस लेख मैं अकिता डॉग की कीमत के बारे मैं जानेंगे तथा अकिता डॉग के अन्य खर्चे एवं इसकी कीमत को प्रभावित करने वाले कारकों के बारे मैं भी हम इस लेख मैं जानेंगे।


अकिता डॉग प्राइस इन इंडिया।Akita dog price in india

अकिता डॉग की कीमत कितनी हैं ? अकिता डॉग एक महंगी डॉग ब्रीड है तथा एक उच्च गुणवत्ता वाले अकिता डॉग की कीमत 1,00,000–2,50,000/–Rs तक हो सकती हैं लेकिन यह कीमत कम या फिर ज्यादा भी हो सकती है जो की अलग अलग कारणो पर निर्भर करती है जिसके बारे मैं हम आगे जानेंगे।


भारत के प्रमुख शहरों मैं अकिता डॉग की क़ीमत।

अकिता डॉग की क़ीमत दिल्ली।akita dog price in delhi

दिल्ली भारत की राजधानी होने के साथ एक विकसित शहर है तथा अकिता डॉग की कीमत 1,00,000–2,50,000/–Rs तक हो सकती है।

अकिता डॉग की कीमत केरला।akita dog price in kerala

केरल भारत का छोटा राज्य है लेकिन यह डॉग प्रेमियों की संख्या अधिक है तथा केरल मैं अकिता डॉग की कीमत 1,00,000–2,00,000/–Rs तक हो सकती हैं।

अकिता डॉग की क़ीमत पंजाब।akita dog price in punjab

पंजाब के लोग डॉग पालने के बहुत शौकीन होते है तथा यहां के लोगो को महंगी डॉग ब्रीड पालना बहुत पसंद है तथा पंजाब मैं अकिता डॉग की कीमत 1,50,000–3,00,000/–Rs तक हो सकती हैं।


अकिता डॉग क़ीमत बैंगलोर।akita dog price in bangalore

बैंगलोर दक्षिण भारत के मुख्य शहरो मैं शामिल है तथा बैंगलोर शहर मैं अकिता डॉग की कीमत 1,00,000–2,50,000/–Rs तक हो सकती हैं।

अकिता डॉग क़ीमत कोलकाता।akita dog price in kolkata

कोलकाता पश्चिम बंगाल की राजधानी होने के अलावा राज्य की मुख्य शहर भी है तथा कोलकाता मैं अकिता डॉग की कीमत 1,50,000–2,50,000/–Rs तक हो सकती हैं।

अकिता डॉग क़ीमत मुंबई।akita dog price in mumbai

मुंबई भारत की महानगरी कही जाती है तथा यहां अकिता डॉग की कीमत 1,00,000–3,00,000/–Rs तक हो सकती है।


अकिता डॉग की कीमत को प्रभावित करने वाले कारक।

अकिता डॉग की कीमत के बारे तो हमने इस लेख के माध्यम आपको अवगत करा दिया है। लेकिन कुछ कारणो की वजह से इसकी कीमत मै बदलाव हो सकते है। 

तो आइए जानते है की वह कौन से मुख्य कारण है जिसकी वजह से अकिता डॉग की कीमत प्रभावित हो सकती हैं।

1.स्थान या शहर

स्थान एक मुख्य कारण हो सकता है अकिता डॉग की कीमत को प्रभावित करने के लिए क्योंकि आप यदि किसी छोटे शहर मैं रहते है और वहां से अकिता डॉग खरीदते है तो यह आपको अपेक्षाकृत थोड़े पर कीमतों पर मिल सकता हैं।

वही यदि आप इसके स्थान पर एक बड़े ओर विकसित शहर मैं रहते है जहां अकिता डॉग की डिमांड अधिक है तो यह आपको यकीनन थोड़े अधिक कीमत पर देखने को मिलेगा।

2.ब्रीडर या पेट स्टोर

ब्रीडर एक महत्त्वपूर्ण कारण हो सकता है अकिता डॉग की कीमत को प्रभावित करने के लिए। क्योंकि जब हम अकिता नस्ल वाला डॉग खरीदते है तो उसे हम एक ब्रीडर या पेट स्टोर के माध्यम से ही खरीदते है। 

यदि आप एक अनुभवी और भरोसेमंद ब्रीडर या पेट स्टोर से अकिता डॉग खरीदते है तो यह यकीनन आपको थोड़े अधिक कीमत पर मिलेगा।

लेकिन आप यदि एक अनुभवहीन ब्रीडर से अकिता नस्ल खरीदते है तो यह आपको थोड़े कम कीमत पर भी मिल सकता हैं।

3.गुणवत्ता। क्वालिटी

किसी भी अकिता नस्ल की शुद्धता की पुष्टि उसके गुणवत्ता के आधार पर की जाती है तथा आप एक शुद्ध नस्ल वाली अकिता डॉग ब्रीड खरीदते है तो यह आपको थोड़े अधिक कीमत पर ही प्राप्त होगा।

और वही आप इसके स्थान पर एक अशुद्ध और मिक्स नस्ल वाला अकिता डॉग खरीदते है तो यह आपको थोड़े कम कीमत पर भी मिल सकता है।

4.रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन किसी भी नस्ल के लिए उसकी शुद्धता ओर उसके ब्रीड स्टैंडर्ड का प्रमाण होता है तथा आप एक ऐसा अकिता डॉग खरीदते है  जिसके माता पिता और पूर्वज केनाल क्लब ऑफ इंडिया (kci) द्वारा पंजीकृत है तो वह अकिता डॉग आपको यकीन अपेक्षाकृत थोड़े अधिक कीमत पर मिल सकता हैं।

और यदि आप इसके स्थान पर एक अपंजीकृत अकिता डॉग खरीदते है तो यह आपको थोड़े कम कीमत पर भी मिल जाएगा।

5.जेंडर। लिंग

जेंडर एक अकिता डॉग की कीमत को कई गुना तक प्रभावित कर सकता है क्योंकि एक मेल अकिता डॉग की तुलना मैं एक मादा अकिता डॉग की कीमत अधिक होती है क्योंकि यह भविष्य मैं एक सफल प्रजनन के बाद अपने तरह कई और अकिता पिल्लों को जन्म देती है।

6. उम्र

जब हम कोई अकिता नस्ल किसी ब्रीडर के माध्यम से खरीदते है तो उसकी उम्र 4 से 6 सप्ताह की होनी चाहिए जो की किसी भी नस्ल को पालने के लिए एक सही उम्र होती है तथा आप यदि एक बड़े उम्र वाले अकिता नस्ल को खरीदते है तो आपको यह कम कीमत पर भी मिल सकता हैं।


अकिता डॉग के अन्य खर्चे।

अकिता डॉग की कीमत के अलावा इसके और भी अन्य खर्चे होते है जो की आप इसके देखभाल और खान पान पर करते है। अकिता डॉग का रख रखाव किसी अन्य नस्ल की तुलना मैं अधिक होता है तो आइए अकिता डॉग पर होने वाले इन खर्चों के बारे मैं विस्तार से जानते है।

1.भोजन

भोजन अकिता डॉग की बुनियादी जरूरतों मैं से एक है तथा एक अच्छे डॉग ओनर होने के नाते आपकी यह जिम्मेदारी बनती है की आप अपने अकिता डॉग को एक पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराए जो की उसकी पोषण संबंधी सभी जरूरतों को पूरा कर सके।

अकिता डॉग को आप घर अथवा रेडिमेड डॉग फूड दोनो दे सकते हैं लेकिन घर के भोजन मैं पोषक तत्वों की मात्रा को संतुलित रख पाना थोड़ा मुश्किल होता है।

लेकिन एक रेडिमेड डॉग फूड मैं सभी जरूरी पोषक तत्व संतुलित मात्रा मैं उपस्थित होते है। लेकिन अकिता डॉग के लिए रेडिमेड डॉग फूड का चयन करते है तो उसमे उपस्थित पोषक तत्वों की पुष्टि अवश्य करे।

2.शारीरिक साफ सफाई

अकिता डॉग को पूर्ण रूप से स्वस्थ्य रखने के लिए यह बेहद आवश्यक है की उसके शरीर की नियमित रूप से साफ सफाई की जाए तथा जिसके लिए आपको साबुन,शैम्पू,कंडीशनर जेसे प्रोडक्ट और दांतो,नाखूनों की सफाई के कुछ उपकरणों की अवश्यकता पड़ेगी।

तथा इन सभी पर होने वाले खर्च की बात करे तो यह लगभग 1,500–2,500/–तक हो सकता है।

3. वैक्सिनेशन

वैक्सिनेशन किसी भी अकिता डॉग के लिए एक महत्त्वपूर्ण क्रिया होती है क्योंकि अकिता डॉग को अपने जन्म के शुरुवाती दिनों मै कई प्रकार की जानलेवा बीमारियों का खतरा बना रहता है।

तथा जिससे बचाव के लिए यह बेहद जरूरी है की उसे सभी जरूरी वैक्सीन समयनुसार लगवाए जाए। बात करे अकिता डॉग के वैक्सिनेशन पर होने वाले खर्चे की तो यह लगभग 5,000–10,000/–RS तक हो सकती हैं।

4.अन्य

अकिता डॉग के अन्य खर्चों मैं उसके खिलौने और शोभदायक चीजों ओर वस्तुओ को सम्मिलित किया जा सकता है यह खर्चे निर्धारित नहीं होते है यह आप अपनी इच्छा और हैसियत के अनुसार कर सकते हैं।

SHARE THIS :

Leave a Comment