दुनिया के 7 छोटे कुत्ते top7 best small dog breeds in India

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं small dog breeds in india के वर्ग मैं आने वाले कुछ बहु लोकप्रिय नस्लों के बारे मैं जैसा की हम जानते हैं बड़े महानगरों metro cities मैं अधिकांश लोग अपार्टमेंट व् फ्लैट मैं रहते है या फिर जिनके घर इतने बड़े नहीं होते हैं की वह एक बड़े आकार का डॉग पाल सके!

दोस्तों डॉग को घर लाना मतलब एक अतिरिक्त सदस्य को घर लाने जैसा होता हैं तथा इस से आपके जीवनशैली पर भी प्रभाव पड़ता हैं इन्ही सभी बातों को ध्यान मैं रखते हुए कुछ small dog breeds in india को अपनी सूची शामिल किया है एवं एक छोटी नस्ल के डॉग से होने वाले फायदे और नुक्सान पर भी रौशनी डालने क कोशिश की है !

विषयसूची

सर्वप्रथम बात करते small dog breed पालने के फायदे(advantages) और नुक्सान (Disadvantages)के बारे मैं

Small dog breed के फ़ायदे(Advantages) 

1.खाने एवं देखभाल मैं कम खर्च

दोस्तों यह बात स्पष्ट है की बड़े नस्ल के डॉग की अपेक्षा मैं इनकी पूर्ति कम खाने मैं हो जाएगी और इन पर होने वाले शारीरिक ख़र्च भी अधिक नहीं होता हैं जैसे शैम्पू,कंडीशनर,ब्रशिंग आदि!

2.देखभाल के लिए अधिक समय की आवश्यकता नहीं होती

अगर एक छोटी नस्ल का डॉग पालते हैं तो आप कम समय मैं भी इनका अच्छे से देखभाल कर सकते हैं क्योंकि इनका आकार छोटा होता हैं आप इन्हे बहुत आसानी से नेहलाना, ब्रशिंग,कानों की सफाई,बालों की ब्रशिंग यह सब चीजें कर सकते हैं !

3.लाने ले जाने मैं आसानी

छोटी नस्ल के डॉग्स को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाना बहुत आसान एवं सुविधाजनक हैं! आप सरलता से इन्हे साथ लेकर बस या ट्रेन मैं यात्रा कर सकते हैं कुछ एयर लाइन मैं भी इन्हे स्वीकार किया जाता हैं सम्भवता वजन 6 किलो से कम हो.

Small dog breed के नुकसान(Disadvantages) 

1.अत्यधिक भौकना

जब हमने wikipedia पर छोटे डॉग्स के व्यव्हार पर Research किया तो हमने यह निष्कर्ष निकाला की डॉग्स का भौकना सामान्य बात हैं लेकिन छोटी नस्ल के डॉग्स क्रोधित होने पर व अजनबियों को अपने आस-पास देखने पर बहुत अधिक भौकने लगते हैं.

और घर पर अकेला होने की स्तिथि मैं भी यह भौकने लगते हैं तो इस बात का ज़रूर ध्यान रखे की आप इन्हे घर पर ज्यादा समय के लिए अकेला न छोड़े !

2. प्रशिक्षण

अन्य बड़े नस्लों की तुलना मैं small dogs breed को प्रशिक्षित करना थोड़ा कठिन कार्य होता हैं. क्योकि यह अपने आकार के कारण जल्दी थक जाते हैं अत्यधिक ट्रेनिंग इनके लिए थकान देय हो सकता हैं. लेकिन आप इन्हे थोड़ा-थोड़ा रोज अगर अच्छे से प्रशिक्षित करे तो यह बहुत सभ्य और आज्ञाकारी बन सकते हैं.

3.सहनशीलता का अभाव

दोस्तों ऐसा नहीं हैं की यह कमजोर होते हैं छोटे डॉग्स को बच्चों के साथ खेलना दौड़-भाग करना व् अपने मालिक के साथ घूमना बहुत पसंद आता हैं लेकिन बड़े नस्ल के डॉग्स की तुलना मैं यह जल्दी थक जाते हैं तथा अधिक समय तक शारीरिक गतिविधियाँ नहीं सकते हैं !

लिस्ट small dog breeds in india (with price and pictures)

1.Cavalier king Charles spaniel

small dog breeds in india

चार्ल्स स्पैनियल एक खुश मिज़ाज नस्ल हैं यह बहुत चंचल एवं जिज्ञासु प्रवर्ति के होते हैं यह अन्य डॉग्स व अन्य पालतू जानवरों से बहुत जल्दी घुल-मिल जाते हैं यह किसी भी वातावरण बहुत अनुकूल होते हैं

आप इन्हे कैसे भी परिवार, स्थान या शहर मैं हो यह बहुत जल्दी वहां के अनुसार अनुकूलित हो जायेंगे दोस्तों इनके व्यायाम EXERCISE की बात करे तो इन्हे व्यायाम की बहुत काम आवश्यकता होती हैं यह अजनबियों से बहुत जल्दी दोस्ती कर लेते हैं यह चीज आपको कभी-कभी निराश कर सकती हैं.

Cavalier king Charles spaniel से जुडी कुछ मत्वपूर्ण जानकारी

वजन  नर (male) 6-9 किलोग्राम 

मादा(female) 5 -8 किलोग्राम 

रंग ब्लैक एंड टेन , रूबी , ब्लेन्हैम
उचाई नर (male) 12 -13 इंच 30 -33 सेंटीमीटर 

मादा(female) 10 -12 इंच 28 -30 सेंटीमीटर

ग्रुप टॉय ग्रुप AKC (अमेरिकन केनाल क्लब ) द्वारा वर्णित
मूल देश  यूनाइटेड किंगडम
जीवनकाल  12 -15 वर्ष
उपलब्धता  भारत मैं यह कम उपलब्ध हैं
इंडिया मैं क़ीमत  Rs.25,000-40,000/-

2.Chihuahua

small dog breeds in india

Chihuahua नस्ल का व्यवहार आपके प्रशिक्षण पर निर्भर करता है क्योंकि इसकी प्रवर्ति थोड़ी गुस्सैल व डरपोक होती हैं यह अजनबियों को देख कर अधिकतर डर जाते हैं ! उकसाया जाने पर यह बहुत जल्दी किसी पर हमला कर देते हैं इसलिए Chihuahua  प्रशिक्षण(training)  अच्छे  करना बहुत ज़रुरी हैं

आप इन्हे घर पर train कर सकते हैं घर पर ट्रैंनिंग के लिए आप इंटरनेट व अमेज़न पर उपलब्ध डॉग ट्रेंनिग बुक की भी सहायता ले सकते हैं या फिर किसी पेशेवर trainer से भी training करवा सकते हैं।

Chihuahua नस्ल से जुडी कुछ मत्वपूर्ण जानकारी

वजन  नर (male)2-3  किलोग्राम

मादा(female) 2-3 किलोग्राम

रंग ब्लैक,चॉकलेट,येल्लो, फॉक्स रेड
उचाई नर (male) 15-25 सेंटीमीटर 6-10 इंच 

मादा(female) 15-25 सेंटीमीटर 6-10 इंच 

ग्रुप टॉय  AKC (अमेरिकन केनाल क्लब ) द्वारा वर्णित
मूल देश  मैक्सिको
जीवनकाल  12  -16 वर्ष 
उपलब्धता  भारत मैं यह आसानी से उपलब्ध हैं
इंडिया मैं क़ीमत  Rs.5,000-20,000/-

3.Beagle

small dog breeds in india

बीगल एक अत्यधिक बुद्धिमान,आज्ञाकारी,मिलनसार नस्ल हैं तथा बहुत चंचल होते है यही कारण हैं की यह cute dog breeds in india की श्रेणी मैं भी आते हैं.

बीगल क सूघने  क्षमता बहुत अधिक होती हैं यह किसी भी गंध का आसानी से पता लगा लेते हैं व उस तक पहुंच सकते हैं! अगर आपके घर मैं छोटे बच्चे हैं या फिर आप अपने बच्चों के लिए अच्छा डॉग लेने  की सोच रहे हैं तो बीगल आप के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं।

Beagle नस्ल से जुडी कुछ मत्वपूर्ण जानकारी

वजन  नर (male) 10-12किलोग्राम

मादा(female) 9-11 किलोग्राम

रंग वाइट ब्लैक, टेन ब्राउन ,
उचाई नर (male) 33-41 सेंटीमीटर 13-16 इंच 

मादा(female) 30-40 सेंटीमीटर 10-14 इंच 

ग्रुप हाउंड ग्रुप  AKC (अमेरिकन केनाल क्लब ) द्वारा वर्णित
मूल देश  इंग्लैंड
जीवनकाल  10-15 वर्ष 
उपलब्धता  भारत मैं यह आसानी से उपलब्ध हैं
इंडिया मैं क़ीमत  Rs.20,000-30,000/-

4.Pomeranian

small dog breeds in india

Pomeranian संभवतः कुछ-कुछ indian spitz डॉग की तरह दिखते हैं pomeranian इंडिया मैं बहुत लोकप्रिय नस्ल हैं तथा यह दुनिया के smallest dog breeds की गिनती मैं भी आते हैं.

इनका स्वभाव थोड़ा आक्रामक होता हैं व यह अपने मालिक व अपने क्षेत्र के प्रति बहुत रक्षात्मक होते हैं pomeranian एक बहुत बुद्धिमान नस्ल हैं आप इन्हे आसानी से कुछ भी सीखा सकते हैं इनकी सीखने की क्षमता अच्छी होती हैं।

Pomeranian नस्ल से जुडी कुछ मत्वपूर्ण जानकारी

वजन  नर (male) 2-4 किलोग्राम

मादा(female) 2-4 किलोग्राम

रंग क्रीम , वाइट , रेड , ट्री कलर , ऑरेंज
उचाई नर (male) 18-30 सेंटीमीटर 7-12 इंच 

मादा(female) 18-30 सेंटीमीटर 7-12 इंच 

ग्रुप टॉय ग्रुप AKC (अमेरिकन केनाल क्लब ) द्वारा वर्णित
मूल देश  पोमेरानिआ
जीवनकाल  12-16 वर्ष 
उपलब्धता  भारत मैं यह आसानी से उपलब्ध हैं
इंडिया मैं क़ीमत  Rs.5,000-10,000/-

5.Boston terrier

small dog breeds in india

bosten terrier हमारी small breed dogs in india की सूचि मैं एक प्रभावशाली छोटी लेकिन मजबूत नस्ल हैं यह आसानी से प्रशिक्षित हो जाते हैं इनका मूलतः स्वभाव शांत होता है तथा अन्य नस्लों की तुलना मैं यह कम ख़र्चीला होते हैं यह दूसरे डॉग्स की तरह अनावश्यक नहीं भौकते हैं.

अगर आप एक अपार्टमेंट मैं रहते हैं तो बोस्टन टेरियर आपके लिए एक उत्कर्ष विकल्प हैं।

Boston terrier नस्ल से जुडी कुछ मत्वपूर्ण जानकारी

वजन  नर (male) 5-12 किलोग्राम

मादा(female) 5-12 किलोग्राम

रंग ब्लैक एंड वाइट
उचाई नर (male) 23-38 सेंटीमीटर 9-15इंच 

मादा(female) 20-35सेंटीमीटर 8-12इंच 

ग्रुप नॉन स्पोर्टिंग ग्रुप AKC (अमेरिकन केनाल क्लब ) द्वारा वर्णित
मूल देश  यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका
जीवनकाल  13-15 वर्ष 
उपलब्धता  भारत मैं यह कम उपलब्ध हैं
इंडिया मैं क़ीमत  Rs.15,000-30,000/-

6.Dachshund

small dog breeds in india

dachshund एक वफादार डॉग ब्रीड हैं यह एक family dog breed  हैं जिन्हे अकेले रहना बिलकुल भी पसंद नहीं हैं इनका प्रशिक्षण एवं समिजीकरण बहुत जरूरी हैं नहीं तो यह आक्रामक व विनाशकारी हो सकते हैं.

यह अजनबियों को अपने आप-पास बिलकुल पसंद नहीं करते हैं ऐसा होने पर यह बहुत भौकते  हैं तथा स्तिथि गंभीर होने पर काट भी सकते हैं dachshund बहुत चंचल व उद्यमी होते हैं इसलिए आवश्यक हैं की आप इसे रोज़ाना शारीरिक गतिविधियाँ कराये व्यायाम, घूमना इत्यादि।

Dachshund नस्ल से जुडी कुछ मत्वपूर्ण जानकारी

वजन  नर (male) 7-10किलोग्राम

मादा(female) 7-9 किलोग्राम

रंग ब्लैक एंड टेन , स्मूथ रेड
उचाई नर (male) 8-9 इंच 

मादा(female)  8-9 इंच 

ग्रुप हाउंड ग्रुप AKC (अमेरिकन केनाल क्लब ) द्वारा वर्णित
मूल देश  जर्मनी
जीवनकाल  12-15 वर्ष 
उपलब्धता  भारत मैं यह आसानी से उपलब्ध हैं
इंडिया मैं क़ीमत  Rs.10,000-20,000/-

7.Shih tzu

small dog breeds in india

shih tzu अपार्टमेंट मैं रहने के लिए एक आदर्श नस्ल हैं यह एक छोटे आकार के लम्बे बाल वाला वफ़ादार और स्नेही नस्ल हैं shih tzu मिलनसार प्रकृति व इसकी cuteness इसे बच्चों के लिए एक अच्छा साथी साबित करता हैं.

अगर हम इसे cute small dog breeds in india कहे तो गलत नहीं होगा shih tzu  बाल लम्बे तथा घने होते हैं इन्हे प्रतिदिन ब्रशिंग एवं साप्ताहिक सम्पू से स्नानं की आवश्यकता होती हैं जिस से इसके बाल साफ़ व उलझन मुक्त रहे।

Shih tzu नस्ल से जुडी कुछ मत्वपूर्ण जानकारी

वजन  नर (male) 5-8 किलोग्राम

मादा(female) 5-10 किलोग्राम

रंग गोल्ड , वाइट , ब्लैक , ग्रे , ब्राउन
उचाई नर (male) 20-28 सेंटीमीटर 8-11 इंच 

मादा(female) 20-28 सेंटीमीटर 8-11 इंच 

ग्रुप टॉय ग्रुप AKC (अमेरिकन केनाल क्लब ) द्वारा वर्णित
मूल देश  चीन 
जीवनकाल  10 -12 वर्ष 
उपलब्धता  भारत मैं यह आसानी से उपलब्ध हैं
इंडिया मैं क़ीमत  Rs.20,000-30,000/-
SHARE THIS :

Leave a Comment