मनुष्यों की तुलना में एक जर्मन सेफर्ड डॉग की गंध सुघने की समझ 10,000 से 100,000 गुना अधिक और बेहतर होती है -

जर्मन सेफर्ड दुनिया तीन सबसे बुद्धिमान कुत्तो की नस्लों मैं से एक हैं।

जर्मन शेफर्ड एक बड़े आकार के डॉग है जिनको अधिकतर लोग एक गार्ड डॉग के रूप मै घर और सम्पत्ति सुरक्षा करने के लिए पालना पसंद करते है

जर्मन शैफर्ड डॉग बेहद प्यारे,समझदार और बुध्दिमान होते हैं तथा यह पूर्ण रूप से अपने मालिक व परिवार के प्रति समर्पित और वफादार होते है एवम उनके लिए प्रेम और सुरक्षा का भाव रखते हैं

जर्मन शेफर्ड का जीवनकाल औसतन 10 से 13 वर्ष का होता है तथा यह 48 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं।

इसका स्वभाव थोड़ा उग्र एवम रक्षात्मक होता हैं ख़ासकर अजनबियों और बाहरी लोगो के सामने या फिर यह उस समय थोड़े उग्र हो सकते हैं जब कोई इन्हें आत्याधिक परेशान करें।

जर्मन सेफर्ड डॉग  एक मात्रा एक ऐसी नस्ल हैं जिसने 27 से भी अधिक हॉलीवुड फिल्मो मैं काम किया हैं 

डॉग्स से जुडी ऐसी रोचक जानकारी यहाँ क्लिक करें