1.Cairn Terrier यह स्कॉटलैंड मूल की नस्ल है जिसकी हाईट 25 से 33 सेंटीमीटर होती है एवम वजन 6 से 8 किलोग्राम तक होता है।

2.Pomeranian यह आकार मैं बेहद छोटे और सुंदर होते है जिनकी हाईट 18 से 30 सेंटीमीटर और वजन 1.5 से 3.5 किलोग्राम तक होता हैं।

3.Pomsky यह साइबेरियन हस्की और पोमेरियन नस्ल के डीएनए के मेलजोल वाली नस्ल है जिनका वजन 2 से 6 किलोग्राम तक होता हैं और हाईट 10 से 15 इंच।

4.Papillon एक छोटी और बेहद प्यारी नस्ल हैं जिसकी अधिकतम हाईट 20 से 28 सेंटीमीटर और वजन से 3 से 6 किलोग्राम तक होता है।

5.Shih Tzu एक काफ़ी लोकप्रिय और चर्चित नस्ल है यह अपने छोटे आकार और लंबे घने बालों के कारण काफी पसंद किए जाते हैं।

6.Pug डॉग जो की भारत मैं वोडाफोन डॉग के नाम से मशहूर हैं यह अपने अनोखे और प्यारे रंग रूप के वजह से काफी सुंदर और मनमोहक लगते हैं।

7.Dalmatian डॉग यह भी एक बहुत प्यारी नस्ल है जो की अपने त्वचा की रंगत के कारण बहुत सुंदर लगते हैं एवम यह सबसे महंगी डॉग ब्रीड मैं भी शामिल हैं।

8.French Bulldog एक बहुत ही खूबसूरत नस्ल है तथा यह दुनिया के महंगे डॉग नस्लों मैं शुमार है जिसका वजन 9 से 14 किलोग्राम एवम हाईट 27 से 35 सेंटीमीटर तक होती हैं।

9.Cavalier King Charles Spaniel यह अपनी घनी और लंबे बाल वाले कानो के कारण बेहद आकर्षक और लुभावने लगते हैं।

10.Shetland Sheepdog स्कॉटलैंड मूल की डॉग ब्रीड है जिसके बाल भेड़ो के सामान लंबे और मुलायम होते है जो की इन्हे काफी सुंदर बनाती हैं।

इंडिया मैं सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले डॉग्स ब्रीड जानने के लिए स्वाइप करें।