यदि कोई भी पालतू आवारा या पागल कुत्ता किसी को भी काटता है तो जो सबसे पहले जो कार्य आपको करना है वह WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) की गाइड लाइन के अनुसार कुछ इस प्रकार करना है
काटे गए स्थान पर रनिंग वॉटर यानी तेजी से गिरते पानी जैसे की नल या पाइप की सहायता से उस स्थान को 15-20 मिनट तक एंटीसेप्टिक साबुन से धोना है।
आप सोच रहे होंगे की काटें गए स्थान को पानी से क्यो धोना है। तो इसके पीछे का तथ्य यह है की
यदि कुत्ते द्वारा काटें गये जगह को रनिंग वॉटर या तेजी से गिरते पानी मै धोते है डॉग के सलाइवा(लार) से निकला वायरस जो की घाव पर लगा होता है वह पानी के प्रवाह से बह जाता है जिस से खतरा कम हो जाता हैं।